Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली से सामने आई एक भयानक तस्वीर जैसा की आपको पता है की दिल्ली में पानी की समस्या कितनी भयंकर ओर विकराल है । चाहे उसमें पानी की किल्लत हो या फिर पानी से आई बाढ़। आज सुबह इसी पानी की वजह से दिल्ली एअरपोर्ट टर्मिनल वन से एक भयानक तस्वीर देखने को मिली, जिसमें देखा जा सकता है की कैसे टर्मिनल 1 की छत नीचे खड़े वाहनों पर आ गिरी जिसमे 1 व्यक्ति की/ वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई । और छह लोगों के हताहत होने की खबर सामने आई।
यह दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल वही है जिसकी लागत करीब सवा 700 करोड़ आई थी । ओर जिसका उद्घाटन हाल ही में 10 मार्च 2024 को देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया था ।
आखिर कब तक ऐसे ही देश के लोग इन हादसों के शिकार होते रहेंगे सरकार की जवाबदेही ओर जिम्मेदारी है की वो जांच कराए ओर सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे।
Literally took the last flight from Delhi Terminal 1 😳
What a shame! This terminal was refurbished barely few months ago, looked so swanky inside
*Roof of Delhi Airport Terminal 1 comes crashing, crushes cab driver while in his car. 3 drivers in hospital. All flight… pic.twitter.com/92vgNJTF2t
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) June 28, 2024