ब्रेकिंग न्यूज़ः डॉ. महेश शर्मा ने नितिन गडकरी को दिया पत्र , ग्रेटर नोएडा 130 मीटर लिंक रोड से जुड़ेगा ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे

Bharatiya Talk
4 Min Read
Breaking News: Dr. Mahesh Sharma gave letter to Nitin Gadkari, Greater Noida will be connected to Eastern Peripheral Highway through 130 meter link road.

ग्रेटर नोएडा पश्चिमः पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ. महेश शर्मा ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। पत्र में ग्रेटर नोएडा पश्चिम से पूर्वी परिधीय राजमार्ग तक लंबे समय से लंबित राजमार्ग परियोजना को जल्द पूरा करने की मांग की गई है। इस परियोजना के तहत, ग्रेटर नोएडा 130 मीटर सड़क सैनी वाया बादलपुर से होते हुए गांव कलदा तक ईस्टर्न पेरिफेरल रोड से जोड़ा जाना है, जो जीटी रोड के पार गांवों को बेहतर सड़क संपर्क भी प्रदान करेगा।

ब्रेकिंग न्यूज़ः डॉ. महेश शर्मा ने नितिन गडकरी को दिया पत्र , ग्रेटर नोएडा 130 मीटर लिंक रोड से जुड़ेगा ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे
Breaking News: Dr. Mahesh Sharma gave letter to Nitin Gadkari, Greater Noida will be connected to Eastern Peripheral Highway through 130 meter link road.

 

जन आंदोलन सामाजिक संगठन के संस्थापक- अध्यक्ष ओमवीर आर्य जीं ने सांसद महेश शर्मा को साथियों के साथ ज्ञापन सौंपा था

जन आंदोलन सामाजिक संगठन के संस्थापक- अध्यक्ष ओमवीर आर्य जीं ने सांसद महेश शर्मा को साथियों के साथ ज्ञापन सौंपा था
जन आंदोलन सामाजिक संगठन के संस्थापक- अध्यक्ष ओमवीर आर्य जीं ने सांसद महेश शर्मा ज्ञापन सौंपा

 

जन आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमवीर सिंह आर्य अधिवक्ता के नेतृत्व में 12 जून बुधवार को क्षेत्रीय विकास के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए,ओमवीर सिंह आर्य अधिवक्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन, जिन्होंने इस मामले को प्रकाश में लाया  जन आंदोलन सामाजिक संगठन ने मंगलवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री और गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा। महेश शर्मा ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि वह इस मांग को सरकार और अथोरिटी के समक्ष मजबूती से रखेंगे और इस परियोजना को प्राथमिकता देंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान, जन आंदोलन संगठन के साथ-साथ क्षेत्र के कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में इस मांग का समर्थन किया और इसे क्षेत्र के विकास के लिए बहुत ज़रूरी बताया है

जानिए क्यों है यह सड़क इतनी महत्वपूर्ण

दादरी से ग्रेटर नोएडा सैनी वाया बादलपुर से कलदा ईस्टर्न पेरिफेरल रोड 15 साल तक 60 मीटर लिंक रोड का निर्माण कार्य यह वर्षों से अधूरा है, बादलपुर के आस पास के दो दर्जन से ज़्यादा गाँवों लोगों का निकास हर रोज़ इस रास्ते से ग्रेटरनोएडा वेस्ट या नोएडा जाना होता , ऑफिस के लिए जाना , काम धंधे के लिए जाना हो या अच्छे हॉस्पिटल में इलाज लिए जाना हो या अपने निजी काम के लिये जाना हो , बच्चों को स्कूल जाना हो या इसी संपर्क मार्ग से जाना पड़ता है घंटों फाटक पर खड़े रहकर समस्या से जूझना पड़ता है । कही बार यहाँ पर बहुत बड़ी बड़ी दुर्घटनाएँ भी हुई हैं लेकिन ऑथरोटीज़ कीं तरफ़ से कभी कोई संज्ञान नहीं लिया गया है दुर्दशा और बदतर होती जा रही है ।ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जीटी रोड से 15 वर्ष की दूरी पर ग्राम कलदा का मुख्य मार्ग, 2008 से इस समस्या का हल नहीं निकल पा रहा है। ग्रामवाशियों भी आश लगाए बैठे हैं और विकास की राह सड़क और उम्मीद अटकी हुई है।

 

रोजाना हजारों लोग लाभान्वित होंगे उन्होंने कहा कि इस सड़क परियोजना के पूरा होने से ग्रेटर नोएडा पश्चिम और आसपास के गांवों के लोगों को परिवहन में आसानी होगी। इसके साथ ही आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने अपने पत्र में विभागीय स्तर पर इस परियोजना पर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।इस परियोजना का महत्व न केवल स्थानीय निवासियों के लिए बल्कि पूरे गौतम बुद्ध नगर के लिए भी है। यह क्षेत्र तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में सड़क की अच्छी सुविधाएं होना बहुत जरूरी है।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!