Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा, 22 जुलाई 2025: गौतमबुद्धनगर के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई। मंगलवार को देर शाम हुई इस घटना में, पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान दो शातिर स्नैचर गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों अभियुक्तों का दिल्ली और एनसीआर में लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उनके पास से अवैध हथियार, लूटी हुई चेन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा मंगलवार को थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल के पास वाहनों की नियमित चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान, एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। उनके हाव-भाव संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने अपनी मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर पुस्ता रोड की ओर तेजी से भागने का प्रयास किया। हड़बड़ाहट में उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई।
जब पुलिस टीम ने उन्हें घेरना शुरू किया, तो बदमाशों ने खुद को घिरा हुआ पाकर जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। अपनी आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान और बरामदगी
घायल बदमाशों की पहचान 35 वर्षीय रविन्द्र कसाना उर्फ बल्लू, निवासी ग्राम जावली, गाजियाबाद (वर्तमान पता- रानी गार्डन, शास्त्री नगर, दिल्ली) और 37 वर्षीय पुनीत अरोड़ा, निवासी जड़ौदी बुराडी, दिल्ली के रूप में हुई है।
पुलिस ने उनके कब्जे से निम्नलिखित सामान बरामद किया है:
🔸 दो अवैध तमंचे (.315 बोर)
🔸 दो खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस
🔸स्नैचिंग की हुई पीली धातु की दो टूटी हुई चेन
🔸 घटना में इस्तेमाल की गई चोरी की मोटरसाइकिल, जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी
घायल अभियुक्तों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश पेशेवर अपराधी हैं और उन पर दिल्ली और गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।
🔸 रविन्द्र कसाना उर्फ बल्लू: इसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में कुल 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अपराध का कार्यक्षेत्र दिल्ली के क्राइम ब्रांच, जगतपुरी, गीता कॉलोनी से लेकर गौतमबुद्धनगर तक फैला हुआ है।
🔸पुनीत अरोड़ा: इसके खिलाफ भी लूट, स्नैचिंग, और आर्म्स एक्ट के तहत दिल्ली के विभिन्न थानों में कुल 13 मामले दर्ज हैं। यह तीस हजारी, रोहिणी और द्वारिका जैसे इलाकों में सक्रिय रहा है।
पुलिस इन अभियुक्तों के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है।
पुलिस की सतर्कता से टला बड़ा अपराध
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की सक्रियता और तत्परता के चलते दो कुख्यात अपराधी पकड़े गए, जिससे क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ से यह भी स्पष्ट होता है कि पुलिस लगातार सजग है और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।