Breaking News: सीमा हैदर बनीं 5वीं बार मां, ग्रेटर नोएडा में बेटी का जन्म, सचिन की खुशी का ठिकाना नहीं

Breaking News: Seema Haider becomes mother for the 5th time, daughter born in Greater Noida, Sachin's happiness knows no bounds

Bharatiya Talk
3 Min Read
Breaking News: सीमा हैदर बनीं 5वीं बार मां, ग्रेटर नोएडा में बेटी का जन्म, सचिन की खुशी का ठिकाना नहीं

Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: प्यार की खातिर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर मां बन गई हैं। सीमा हैदर और उनके भारतीय प्रेमी सचिन मीणा के घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है। सीमा ने मंगलवार सुबह करीब 5 बजे ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। यह सीमा हैदर का पांचवां बच्चा है, जबकि सचिन का पहला।

ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में हुआ सफल प्रसव, मां-बेटी स्वस्थ

जानकारी के अनुसार, सीमा हैदर को सोमवार को प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी, जिसके बाद सचिन और उनके परिवार ने उन्हें तुरंत ग्रेटर नोएडा के कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों की देखरेख में मंगलवार तड़के सीमा ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

बेटी के जन्म से खुशी में झूम उठा सचिन का परिवार

बेटी के जन्म से सचिन मीणा और उनका पूरा परिवार बेहद खुश है। परिवार में जश्न का माहौल है। बच्ची के आगमन से पहले सीमा हैदर की गोदभराई की रस्म भी धूमधाम से मनाई गई थी, जिसमें परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए थे।

पहले से हैं चार बच्चे, पाकिस्तान से आई थीं भारत

बता दें कि सीमा हैदर पहले से ही चार बच्चों की मां हैं, जो लगभग दो साल पहले पाकिस्तान से अपने प्यार सचिन मीणा के साथ भारत आई थीं। सीमा और सचिन की मुलाकात ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पबजी खेलते समय हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और सीमा अपने बच्चों के साथ गैरकानूनी तरीके से भारत आ गईं।

क्या अब मिलेगा भारत का वीजा? नागरिकता पर अटकी निगाहें

सीमा हैदर के अधिवक्ता और मुंह बोले भाई एपी सिंह ने पहले ही यह दावा किया है कि वे सीमा हैदर के नवजात बच्चे को भारतीय नागरिकता दिलाएंगे। अब देखना यह होगा कि इस बच्ची के जन्म के बाद सीमा हैदर को भारत का वीजा और नागरिकता मिलती है या नहीं। यह मामला पहले से ही काफी सुर्खियों में रहा है और अब इस नए घटनाक्रम के बाद इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।

 

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!