Breaking News: नोएडा विंडसर कंपनी में दो स्टीम बॉयलर फटे, 19 कर्मचारी घायल, जांच जारी

Breaking News: Two steam boilers exploded in Noida Windsor Company, 19 employees injured, investigation underway

Partap Singh Nagar
3 Min Read
Breaking News: नोएडा विंडसर कंपनी में दो स्टीम बॉयलर फटे, 19 कर्मचारी घायल, जांच जारी

Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा के सेक्टर 63 स्थित एक कपड़ा प्रेस करने वाली कंपनी में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब दो स्टीम बॉयलर तेज धमाके के साथ फट गए। इस औद्योगिक हादसे में कंपनी में काम कर रहे 19 कर्मचारी घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

धमाके से टूटे बिल्डिंग के शीशे

यह घटना सेक्टर 63 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सी-122 स्थित विंडसर नामक कंपनी में घटी। कंपनी कपड़ों पर इस्त्री (प्रेस) करने का काम करती है, जिसके लिए स्टीम बॉयलर का उपयोग किया जाता था। बॉयलर फटने से इतना तेज धमाका हुआ कि कंपनी की बिल्डिंग में लगे शीशे चकनाचूर हो गए। इन्हीं टूटकर बिखरे शीशों की चपेट में आने से कर्मचारियों को चोटें आईं। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के क्षेत्र में भी सनसनी फैल गई।

घायल कर्मचारी और उनकी स्थिति

इस हादसे में कुल 19 कर्मचारियों को हल्की चोटें आने की सूचना है। घायल कर्मचारियों की पहचान सचिन (18 वर्ष), कुलदीप (21 वर्ष), रविकांत (25 वर्ष), आकाश (20 वर्ष), मोहित (19 वर्ष), आलम (29 वर्ष), प्रकाश (52 वर्ष), सीमा (42 वर्ष), पंकज (26 वर्ष), मनोज पासवान (35 वर्ष), सुनीता (40 वर्ष), आशा रानी (27 वर्ष), भूमि (19 वर्ष), कल्प सिंह (19 वर्ष), प्रमोद (38 वर्ष), रजनीश (18 वर्ष), लोकेश (19 वर्ष), सतेंद्र (35 वर्ष), पुष्पेंद्र (27 वर्ष), और अतुल (30 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति सामान्य है, किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है।

पुलिस जांच में जुटी, आगजनी नहीं

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और कानून व्यवस्था बनी हुई है। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई भी कर्मचारी जला या झुलसा नहीं है और न ही कंपनी में किसी तरह की आगजनी हुई है। पुलिस बॉयलर फटने के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *