Noida News /भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा। रक्षाबंधन के पवित्र अवसर पर जहां पूरा देश भाई-बहन के प्रेम के धागों से बंधा था, वहीं नोएडा पुलिस का एक मानवीय और संवेदनशील चेहरा देखने को मिला। एसीपी-प्रथम प्रवीण कुमार सिंह अपनी टीम के साथ कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र की एक झुग्गी-बस्ती में पहुंचे और वहां रहने वाली बच्चियों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। इस पहल ने पुलिस और आम जनता, खासकर समाज के सबसे कमजोर वर्ग के बीच एक भरोसे का पुल बनाने का काम किया।
शनिवार को एसीपी प्रवीण कुमार सिंह जब पुलिस बल के साथ सेक्टर-39 स्थित झुग्गी-बस्ती में पहुंचे, तो वहां के बच्चे पुलिस की गाड़ियां देखकर पहले तो थोड़ा सहम गए। लेकिन जब अधिकारियों ने मुस्कुराते हुए उनसे बात करनी शुरू की तो बच्चों की हिचक दूर हो गई। एसीपी ने वहां मौजूद छोटी-छोटी बच्चियों को अपने पास बुलाया और उनसे अपनी कलाइयों पर राखी बंधवाई। बच्चियों ने भी पूरे उत्साह और अपनेपन के साथ पुलिस अधिकारी की कलाई पर रक्षा-सूत्र बांधा।
इस भावुक पल के बाद एसीपी और उनकी टीम ने सभी बच्चों को उपहार भेंट किए, जिसमें मिठाइयां और उनकी जरूरत की अन्य सामग्री शामिल थी। नए उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और पूरी बस्ती का माहौल उत्सव जैसा हो गया। एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा, “त्योहार खुशियां बांटने का नाम है। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि समाज के हर वर्ग तक खुशी पहुंचे। इन बच्चों के साथ समय बिताकर और इनसे राखी बंधवाकर हमें भी असीम आनंद की अनुभूति हुई है।”
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के सामुदायिक कार्यक्रमों से पुलिस और जनता के बीच की दूरी कम होती है और एक-दूसरे के प्रति विश्वास और सम्मान का भाव बढ़ता है। इस मौके पर कोतवाली सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे, जिन्होंने बच्चों के साथ घुल-मिलकर त्योहार मनाया। पुलिस के इस कदम की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की। यह पहल खाकी वर्दी के भीतर छिपी ममता और सामाजिक सरोकार की एक खूबसूरत मिसाल बन गई है।