Greater Noida News / Bharatiya Talk News: BT News (भारतीय टॉक न्यूज़) द्वारा प्रमुखता से दिखाई गई खबर पर संज्ञान लेते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्राधिकरण ने शुक्रवार को चिटहेरा गाँव में भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जाई गई लगभग 100 करोड़ रुपये की सरकारी ज़मीन को मुक्त कराया है। इस ज़मीन पर अवैध वेयरहाउस और कॉलोनी बसाने का काम चल रहा था, जिसे प्राधिकरण के बुलडोज़रों ने पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
BT News ने उजागर किया था अवैध प्लॉटिंग का मामला
मीडिया का असर: पिछले कुछ समय से चिटहेरा गाँव में बड़े पैमाने पर अवैध प्लॉटिंग और निर्माण की शिकायतें मिल रही थीं। BT News (भारतीय टॉक न्यूज़) ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए मौके पर चल रहे अवैध निर्माण को उजागर किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिकारियों को तत्काल और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिसके बाद यह अभियान चलाया गया।
50,000 वर्ग मीटर भूमि पर हो रहा था कब्ज़ा
अतिक्रमण का विवरण: प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि चिटहेरा गाँव के खसरा संख्या-169, 170, 171 और 172 की लगभग 50,000 वर्ग मीटर ज़मीन पर भू-माफियाओं ने अवैध कब्ज़ा कर लिया था। इस बेशकीमती ज़मीन पर बिना किसी अनुमति के अवैध रूप से वेयरहाउस और कॉलोनी विकसित करने का काम तेजी से चल रहा था। प्राधिकरण द्वारा पूर्व में दिए गए नोटिस को भी भू-माफियाओं ने नजरअंदाज कर दिया था।

तीन घंटे में ज़मींदोज़ हुआ अवैध साम्राज्य
ध्वस्तीकरण अभियान: शुक्रवार को महाप्रबंधक एके सिंह और विशेष कार्याधिकारी जितेंद्र गौतम के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँची। टीम ने 6 जेसीबी और 5 डंपरों की मदद से महज तीन घंटे के भीतर पूरे अवैध निर्माण को नेस्तनाबूद कर दिया। इस त्वरित कार्रवाई से प्राधिकरण ने अपनी 100 करोड़ रुपये की ज़मीन को सफलतापूर्वक कब्ज़ा मुक्त करा लिया।
प्राधिकरण की चेतावनी और जनता से अपील
कड़ा संदेश: इस बड़ी कार्रवाई के बाद एसीईओ सुमित यादव ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे अपनी मेहनत की कमाई को अवैध कॉलोनियों में निवेश करने से बचें और कोई भी ज़मीन खरीदने से पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से उसके स्वामित्व और स्थिति की जाँच अवश्य कर लें।
भारतीय टॉक न्यूज़ की खबर का हुआ बड़ा असर, अवैध प्लॉटिंग पर तत्काल कार्रवाई।
– चिटहेरा गांव दादरी बाईपास के पास, ग्रेटर नोएडा भूमि पर अवैध कब्ज़े पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर!
– आज प्राधिकरण की टीम ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त किए।
– मौके पर मौजूद रहे दादरी SDM ,ACP ,… https://t.co/lGDLqm6AIo pic.twitter.com/zHDRxjp1n8
— BT News |Bharatiya Talk| (@BharatiyaTalk) June 20, 2025