Noida Engineer Death Case: सेक्टर-150 हादसे में पुलिस का बड़ा एक्शन, बिल्डर कंपनी का डायरेक्टर अभय कुमार गिरफ्तार; लापरवाही ने ली थी युवराज की जान

Noida Police Action: नॉलेज पार्क पुलिस ने सेक्टर-150 हादसे में वाँछित अभियुक्त अभय कुमार (डायरेक्टर, बेस्टटाउन प्लानर्स) को गिरफ्तार किया। सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में दर्ज हुई थी FIR।

Bharatiya Talk
2 Min Read
Noida Engineer Death Case: सेक्टर-150 हादसे में पुलिस का बड़ा एक्शन, बिल्डर कंपनी का डायरेक्टर अभय कुमार गिरफ्तार; लापरवाही ने ली थी युवराज की जान

ग्रेटर नोएडा/नोएडा: भारतीय टॉक न्यूज़

सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने दोषियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने मंगलवार को मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के जिम्मेदार अधिकारी अभय कुमार को सेक्टर-150 से गिरफ्तार किया है।

बिल्डर की लापरवाही बनी थी काल

16/17 जनवरी की मध्य रात्रि को 27 वर्षीय युवराज मेहता की कार अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन बिल्डिंग के उस प्लाट में गिर गई थी जहाँ 40-50 फीट गहरा पानी भरा हुआ था। जांच में सामने आया कि ‘बेस्टटाउन प्लानर्स प्राइवेट लिमिटेड’ द्वारा वहां कोई बैरिकेडिंग या चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया था। इसी घोर लापरवाही के कारण युवराज की कार सीधे बेसमेंट में जा गिरी और डूबने से उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: [Noida News: सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत पर सीएम योगी का ‘हंटर’; नोएडा CEO लोकेश एम हटाए गए, SIT गठित कर 5 दिन में मांगी रिपोर्ट]

दिल्ली का निवासी है गिरफ्तार डायरेक्टर

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्त अभय कुमार, बेस्टटाउन प्लानर्स प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर के पद पर तैनात है। वह दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज का निवासी है। घटना के बाद से ही वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।

सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज

इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मु0अ0सं0 20/2026 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इनमें गैर-इरादतन हत्या और लापरवाही से हुई मौत से संबंधित धाराएं शामिल हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य बिल्डरों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

विवरणजानकारी
गिरफ्तार अभियुक्तअभय कुमार पुत्र विक्रमलाल
पद और कंपनीडायरेक्टर, बेस्टटाउन प्लानर्स प्राइवेट लिमिटेड
पंजीकृत धाराएं (BNS)धारा 105, 106(1), 125
गिरफ्तारी का स्थानसेक्टर-150, नोएडा
जांच एजेंसीथाना नॉलेज पार्क, गौतमबुद्धनगर

 

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *