हापुड़ टोल प्लाजा पर टोल टैक्स मांगने पर बुलडोजर के ड्राइवर ने तोड़फोड़ मचा दी। 35 KM तक पुलिस ने पीछा किया। पूरी ख़बर पढ़े

4 Min Read
Jcb ड्राइवर को हिरासत में

Hapur News:  UP के हापुड़ स्थित छिजारसी टोल प्लाजा परटोल टैक्स मांगने पर बुलडोजर के ड्राइवर ने तोड़फोड़ मचा दी। 35 KM तक पुलिस ने पीछा किया। कई लोगो को कुचलने का प्रयास किया गया। जेसीबी चालक द्वारा टोल बूथ पर तोड़फोड़ करने का वीडियो वायरल हो गया. अब पुलिस ने मुल्ज़िम को पकड़ लिया है।

पूरा मामला इस प्रकार

दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर गांव अल्लाबख्शपुर टोल प्लाजा पर गलत दिशा से आ रहे जेसीबी चालक ने एक कार में टक्कर मार दी, सूचना पर पहुंची डायल 112 ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी ड्राइवर को पकड़ में लेने का प्रयास किया, तो आरोपी भागने की फिराक में डायल 112 पर हाथों में पहने कड़े से तोडफोड़ कर दी, जिससे पुलिस की गाड़ी पिछला शीसा टूट गया मौके से भागने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया और कोतवाली ले आयी। वहीं कार सवार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया की पिलखुवा टोल प्लाजा पर भी इसी जेसीबी चालक ने तोडफोड़ की थी। गढ़ कस्बे में रहने वाले अमन ने बताया कि वह मंगलवार को कार में सवार होकर परिवार के साथ अपनी सुसराल में मुरादाबाद जा रहे था। जैसे ही वह गढ़ में टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो सामने से गलत दिशा में एक जेसीबी ड्राइवर आया और कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार आगे की तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार में सवार लवली, गौरव, सुरेश और विधि घायल हो गए। इतने में ही सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा, जहां उपचार दिलाया।

ड्राइवर को हिरासत में ले लिया

वहीं घटना के दौरान जब डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मियों ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया, इतने में ही जेसीबी चालक कार से भागने के लिए हाथ में पहने कड़े से शीशा तोडने लगा, जिससे डायल 112 के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। आरोपित वहां से भागने लगा, लेकिन ब्रजघाट चौकी इंचार्ज इंद्रकांत  यादव ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी को जेसीबी के साथ पकड़ लिया और कोतवाली ले आए।

एसपी हापुड अभिषेक वर्मा का कहना है, “जेसीबी चालक को हापुड़पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जेसीबी चालक का नाम धीरज है और वह बदायूं जिले का रहने वाला है… वह मजदूरी करता है और नशे में था…जेसीबी को जब्त कर लिया गया है.. ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है…”

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version