Noida News/भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा/दादरी। उत्तर प्रदेश में भू-माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत दादरी तहसील प्रशासन ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। नोएडा के पर्थला खंजरपुर गांव के डूब क्षेत्र में ग्राम सभा और अन्य सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध कब्जों पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा। इस कार्रवाई में लगभग 12 हेक्टेयर बेशकीमती जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया, जिसका बाजार मूल्य करीब 105 करोड़ रुपये आंका गया है।
एसडीएम दादरी, अनुज नेहरा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराना था। उन्होंने बताया कि पर्थला खंजरपुर के डूब क्षेत्र में स्थित खसरा संख्या 151, 153 और 154 पर अवैध रूप से पक्के निर्माण किए जा रहे थे। सूचना मिलने पर तहसील की टीम जेसीबी मशीनों के साथ मौके पर पहुंची और सभी अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया।
एसडीएम नेहरा ने स्पष्ट किया कि डूब क्षेत्र (फ्लडप्लेन) में किसी भी तरह का पक्का निर्माण पूरी तरह से प्रतिबंधित है, इसके बावजूद भू-माफिया सक्रिय थे। उन्होंने कहा, “करीब 12 हेक्टेयर भूमि को खाली कराया गया है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 105 करोड़ रुपये है। ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।”
प्रशासन की इस कार्रवाई से भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान यहीं नहीं रुकेगा। पर्थला खंजरपुर के अलावा अन्य गांवों के डूब क्षेत्रों में हुए अवैध निर्माणों की भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जल्द ही उन क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। प्रशासन का लक्ष्य डूब क्षेत्र की सभी सरकारी जमीनों को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करना है।