ग्रेटर नोएडा भनौता गाँव में अवैध कालोनी पर गरजा बुलडोजर, ₹130 करोड़ की जमीन कराई गई मुक्त

Bulldozers roared on illegal colony in Greater Noida Bhanauta village, land worth ₹130 crores was freed

Partap Singh Nagar
3 Min Read
ग्रेटर नोएडा भनौता गाँव में अवैध कालोनी पर गरजा बुलडोजर, ₹130 करोड़ की जमीन कराई गई मुक्त

Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़:  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार को भू-माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। प्राधिकरण के दस्ते ने भनौता गाँव में अवैध रूप से विकसित की जा रही एक कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर लगभग 65,000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। मुक्त कराई गई इस जमीन का बाजार मूल्य करीब ₹130 करोड़ आंका गया है। भू-माफिया इस बेशकीमती जमीन पर बिना किसी अनुमति के अवैध कॉलोनी बसाने की फिराक में थे।

प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एनजी रवि कुमार के सख्त निर्देशों के बाद, परियोजना विभाग और भूलेख विभाग की एक संयुक्त टीम ने स्थानीय पुलिस बल के साथ मिलकर इस ध्वस्तीकरण अभियान को चलाया। परियोजना विभाग के महाप्रबंधक ए.के. सिंह और विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) राम नयन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भनौता गाँव के खसरा संख्या 131, 207, 228, 294, 295, और 296 पर कॉलोनाइजरों द्वारा अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था। यहाँ करीब एक दर्जन मकान भी बना लिए गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण ने पहले भी इस संबंध में नोटिस जारी किए थे, लेकिन चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए कॉलोनाइजर चोरी-छिपे अवैध कॉलोनी काटने का काम जारी रखे हुए थे।

गुरुवार सुबह, ए.के. सिंह, राम नयन सिंह, एसीपी वीर कुमार और वर्क सर्किल-दो के प्रभारी नरोत्तम सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँची। 6 जेसीबी और 5 डंपरों की मदद से महज तीन घंटे के भीतर सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया और जमीन को समतल कर प्राधिकरण ने अपने कब्जे में ले लिया।

इस कार्रवाई के बाद, प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने भू-माफियाओं को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति या नक्शा पास कराए किसी भी तरह का निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी कॉलोनी में जमीन या मकान खरीदने से पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से उसके वैध होने की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि उनकी मेहनत की कमाई अवैध परियोजनाओं में न फंसे।

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *