New Noida News : गौतमबुद्ध नगर, 18 नवंबर: नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम ने अपने अधिकारियों के साथ पहली बार न्यू नोएडा क्षेत्र की जमीन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गांव जोखाबाद और सांवली में अस्थाई कार्यालय खोलने का निर्णय लिया। साथ ही, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया कहां से शुरू की जाए, इस पर भी विचार-विमर्श किया गया।
जमीनी स्तर पर परियोजना का आकलन
सोमवार को डॉ. लोकेश एम ने विशेष कार्यधिकारी श्री महेन्द्र प्रसाद, विशेष कार्यधिकारी श्री क्रान्तिशेखर सिंह, महाप्रबंधक श्रीमती लीनू सहगल और अन्य अधिकारियों के साथ न्यू नोएडा में अधिसूचित ग्रामों का निरीक्षण किया। विशेष रूप से ग्राम-जोखाबाद, ग्राम-सांवली में अस्थाई कार्यालय हेतु भूमि की उपलब्धता एवं उपयोगिता का आकलन किया गया।
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के पास से शुरू होगा अधिग्रहण
क्षेत्र भ्रमण के बाद सिकंदराबाद स्थित यूपी पी॰डब्ल्यू॰डी गेस्ट हाउस में मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। उन्होंने निर्देश दिए कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के साथ जहाँ GT road अलग होती है, सर्वप्रथम वहाँ से लगे हुए गांवों में अधिग्रहण की कार्यवाही प्रारंभ की जाए। इसके लिए उन्होंने संबंधित ग्रामों के ग्राम प्रधान तथा अन्य गणमान्य सदस्यों के साथ बैठक एवं समन्वय कर आपसी समझौते के आधार पर भूमि क्रय प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
आपसी सहमति से होगा भूमि अधिग्रहण
डॉ. लोकेश एम ने स्पष्ट किया कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और सहमति-आधारित होगी। संबंधित ग्रामवासियों के साथ बातचीत कर उन्हें परियोजना के फायदे बताए जाएंगे और आपसी सहमति से भूमि अधिग्रहण किया जाएगा।