Ghaziabad traffic Update Kanwar Yatra: गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर, आज रात 26 जुलाई को मध्यरात्रि 12 बजे से हल्के वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा। गंगनहर पटरी मार्ग और पाइपलाइन मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। यह डायवर्जन 5 अगस्त की रात 8 बजे तक प्रभावी रहेगा।
डायवर्जन की जानकारी
एसीपी यातायात पीयूष सिंह ने बताया कि कांवड़ियों की संख्या के अनुसार डायवर्जन प्लान में आवश्यकतानुसार बदलाव किया जा सकता है। इसके साथ ही, आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने वाले वाहनों को प्रतिबंधित मार्ग पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
कहाँ-कहाँ होगा रूट डायवर्जन
– गंगनहर पटरी मार्ग और पाइपलाइन मार्ग: 26 जुलाई की रात 12 बजे से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
– मेरठ रोड: हल्के वाहन मेरठ जाने वाली लेन पर आ सकते हैं, लेकिन 28 जुलाई की रात 12 बजे से इस लेन को भी बंद कर दिया जाएगा।
– ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे: 28 जुलाई की रात 12 बजे से दुहाई कट पर वाहन नहीं उतर सकेंगे। ये वाहन डासना कट पर उतरकर एनएच 9 से आगे बढ़ेंगे।
– सीमापुरी बॉर्डर: 28 जुलाई की रात 12 बजे तक मेरठ तिराहा से मोहननगर की ओर जाने वाले वाहन सीमापुरी बॉर्डर पर एक लेन में आ सकते हैं, लेकिन इसके बाद यह लेन भी बंद कर दी जाएगी।
– अन्य मार्ग: रेलवे स्टेशन रोड, किराना मंडी, रमतेराम रोड, घंटाघर, बजरिया रोड, और दिल्ली गेट की तरफ दूधेश्वर नाथ मंदिर की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।
– ऑटो संचालन: सीमापुरी बॉर्डर से लाल कुआं के बीच और मेरठ रोड पर ऑटो का संचालन नहीं होगा।
– हिंडन नदी और इन्दिरापुरम: मेरठ तिराहा से इन क्षेत्रों की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। ये वाहन पुराना बस अड्डा से चौधरी मोड़ होते हुए एनएच-9 पर जाएंगे।
– मोहननगर से वसुंधरा फ्लाईओवर: इस क्षेत्र में भी ऑटो का संचालन बंद रहेगा।
संपर्क जानकारी
यदि आपको किसी प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़ता है, तो निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें:
– दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस-वे: 7007847097
– मेरठ रोड/शहर: 8707676770
– यूपी गेट/इंदिरापुरम: 8130674912
– नगर नियंत्रण कक्ष: 9643208942
– यातायात कंट्रोल रूम: 9643322904
इस रूट डायवर्जन के दौरान सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने यात्रा योजनाओं को पहले से ही तैयार कर लें और निर्धारित मार्गों का पालन करें।