पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट में गूंजे गणपति के जयकारे, पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का भक्तिमय आगाज

Chanting of Ganpati reverberated in Paramount Golf Forest, five-day Ganesh festival began with devotion

Partap Singh Nagar
4 Min Read
पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट में गूंजे गणपति के जयकारे, पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का भक्तिमय आगाज

Greater Noida News /भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी के शिव मंदिर में बुधवार को गणपति बप्पा के जयकारों की गूंज के साथ पांच दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। “गणपति बप्पा मोरया” और “जय गणेश काटो कलेश” के गगनभेदी नारों के बीच विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और उल्लास से सराबोर हो गया।

 पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट में गूंजे गणपति के जयकारे, पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का भक्तिमय आगाज

शिव मंदिर ट्रस्ट एवं कार्यकारिणी द्वारा आयोजित इस महोत्सव के पहले दिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े, जो न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सोसाइटी के निवासियों की अटूट एकता और सामूहिकता का भी संदेश दे गया।

भक्तिमय हुआ मंदिर परिसर, पंचदिवसीय आयोजन शुरू

बुधवार सुबह से ही मंदिर परिसर में उत्सव का माहौल था। फूलों और रंग-बिरंगी रोशनियों से की गई भव्य सजावट के बीच, विशेष रूप से तैयार किए गए मंच पर गणपति बप्पा की मनमोहक मूर्ति स्थापित की गई। वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई, जिसके बाद पूरा मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी के चेहरे पर श्रद्धा और खुशी का भाव स्पष्ट दिखाई दे रहा था।

इस स्थापना के साथ ही पांच दिनों तक चलने वाले महोत्सव का आगाज हो गया है। इन पांच दिनों में प्रतिदिन सुबह-शाम विशेष आरती, हवन, पूजा-अर्चना और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव का समापन गणपति विसर्जन यात्रा के साथ होगा, जिसे पूरी धूमधाम और श्रद्धा के साथ निकालने की तैयारी है।

एकता और भाईचारे का संदेश

इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, अशोक चौधरी ने कहा, “भगवान गणेश मंगलकारी और विघ्नहर्ता हैं। यह महोत्सव समाज में सुख, शांति और भाईचारे का संदेश प्रसारित करेगा। हमारा संकल्प है कि यह शिव मंदिर सभी निवासियों के लिए एक प्रमुख आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र बने।”

वहीं, शिव मंदिर ट्रस्ट के महासचिव एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष, गौरव शर्मा ने आयोजन को समाज की एकजुटता का प्रतीक बताते हुए कहा, “यह सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक मेल-जोल और एकता का उत्सव भी है।” मंदिर अध्यक्ष अलंकार शर्मा ने विश्वास जताया कि गणपति जी की कृपा से सभी के विघ्न दूर होंगे और हर घर में समृद्धि का वास होगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम

कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर स्वाति तल्यान ने बताया कि यह आयोजन सभी पीढ़ियों को एक सूत्र में पिरोता है। महोत्सव के दौरान हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय कलाकार और सोसाइटी के बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। पूर्व सचिव प्रियंका गेरा ने आयोजन में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को सराहा और इसे कार्यक्रम के लिए नई ऊर्जा का स्रोत बताया।

इस भव्य आयोजन के साक्षी बनने वालों में विंग कमांडर योग्यराज शर्मा, राजश्री बिष्ट, अशोक बालियान, पूर्व अध्यक्ष गौरव सिंह, बबीता मलिक, सुभाष पाल, कमलेश शर्मा, प्रमोद अग्रवाल, गौरी सोनी, सौरव सिंह, विभांशु भारद्वाज सहित सैकड़ों निवासी मौजूद रहे, जिन्होंने मिलकर बप्पा का आशीर्वाद लिया।

 

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *