मुख्यमंत्री के सलाहकार ने किया निरीक्षण : उत्तर भारत का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइसेज पार्क जल्द होगा तैयार, YEIDA में तेज़ी से बढ़ रहा निर्माण कार्य

Chief Minister's advisor inspected: North India's largest medical devices park will be ready soon, construction work is progressing rapidly in YEIDA

Partap Singh Nagar
3 Min Read
मुख्यमंत्री के सलाहकार ने किया निरीक्षण : उत्तर भारत का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइसेज पार्क जल्द होगा तैयार, YEIDA में तेज़ी से बढ़ रहा निर्माण कार्य

 

Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण (YEIDA) के सेक्टर-28 में विकसित किए जा रहे मेडिकल डिवाइसेज पार्क का निरीक्षण शनिवार को मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी और जी.एन. सिंह ने किया। यह पार्क केंद्र सरकार के सहयोग से बन रहा है और निर्माणाधीन चरण में देश का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग हब बनकर उभर रहा है।

YEIDA के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने परियोजना की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 350 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट में अब तक 89 भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं। इनमें से 47 आवंटियों ने रजिस्ट्री पूरी कर ली है, और 7 कंपनियों ने निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है।

 मुख्यमंत्री के सलाहकार ने किया निरीक्षण : उत्तर भारत का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइसेज पार्क जल्द होगा तैयार, YEIDA में तेज़ी से बढ़ रहा निर्माण कार्य

सीईओ ने प्रोजेक्ट विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी 89 लीज प्लान एक सप्ताह के भीतर तैयार किए जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ कंपनियों ने लीज डीड के बावजूद अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है, जिस पर निगरानी तेज कर दी गई है। सभी कंपनियों से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) के अनुसार कार्य योजना भी मांगी गई है।

अवनीश अवस्थी ने कहा कि RFP (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) जारी करने से पहले प्री-बिड मीटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि कंपनियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा सकें। वहीं जी.एन. सिंह ने सुझाव दिया कि प्रशासनिक भवन में मेडिकल डिवाइसेज प्रमोशनल काउंसिल, इंडियन फार्माकोपिया कमीशन (IPC), CDSCO, और स्टेट लाइसेंसिंग अथॉरिटी के लिए स्थायी कार्यालय बनाए जाएं। इससे निवेशकों को लाइसेंसिंग, प्रमाणन और प्रशिक्षण में सहूलियत मिलेगी।

बैठक में मौजूद कंपनियों ने अपने सुझाव भी रखे। मेसर्स कृष मेडिकोज़ के प्रतिनिधि शरद जैन ने बैंक ऋण की आवश्यकता जताई, जिस पर अवस्थी ने प्राधिकरण को ऋण सहायता में सहयोग के निर्देश दिए।

मेसर्स एवियंस बायोमेडिकल्स ने 22 करोड़ का निवेश किया है, जबकि स्योन मेड टेक अमेरिका से तकनीक लाकर 80 करोड़ रुपये में 80,000 वर्ग फीट की फैक्ट्री स्थापित कर रही है, जिसके उत्पाद पहले से ही 22 देशों में निर्यात हो रहे हैं।

अवनीश अवस्थी ने 15 अगस्त तक प्रगति रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में YEIDA के अपर सीईओ कपिल सिंह, शैलेंद्र भाटिया, शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रवीण मित्तल, राजेंद्र भाटी समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

अगर आपके पास कोई खबर है — चाहे वह हादसा, जनसमस्या, भ्रष्टाचार, या कोई ज़रूरी जानकारी हो — तो आप हमें सीधे इस नंबर 9319044128 पर भेज सकते हैं। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और खबर की पूरी जांच के बाद उसे प्रकाशित किया जाएगा।

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *