बारिश के पानी में डूबा बचपन: ग्रेटर नोएडा में 6 साल के मासूम की मौत, लापरवाही की भेंट चढ़ा मासूम , प्राधिकरण पर उठे सवाल, कब जागेगा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण?

Childhood drowned in rain water: 6-year-old innocent dies in Greater Noida, innocent child died due to negligence, questions raised on the authority, when will Greater Noida Authority wake up?

Partap Singh Nagar
3 Min Read
बारिश के पानी में डूबा बचपन: ग्रेटर नोएडा में 6 साल के मासूम की मौत, लापरवाही की भेंट चढ़ा मासूम , प्राधिकरण पर उठे सवाल, कब जागेगा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण?

 

Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: बारिश के बाद पार्क में जमा हुए पानी में खेलते समय छह साल के मासूम की डूबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी-3 स्थित डी-पार्क में सोमवार दोपहर को हुआ। मृतक बच्चे की पहचान पृथ्वी (6) के रूप में हुई है, जो डी-297 मकान में अपने माता-पिता के साथ रहता था। मूल रूप से परिवार उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का रहने वाला है।

मासूम पृथ्वी के माता-पिता, सुभाष और रूचि, सेक्टर में धोबी का काम करते हैं। घटना के समय दोनों पास ही काम कर रहे थे, जबकि पृथ्वी पार्क में अन्य बच्चों के साथ बारिश के पानी में खेल रहा था। पार्क में बने फव्वारे के पास गहरा पानी जमा था, जिसकी जानकारी बच्चों को नहीं थी। नहाते समय पृथ्वी अचानक गहरे हिस्से में चला गया और डूबने लगा।

घटना के दौरान मौजूद बच्चों ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। डायल-112 के माध्यम से मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को बाहर निकाला और यथार्थ अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद पृथ्वी को मृत घोषित कर दिया।

घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

स्थानीय लोगों में नाराजगी

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि डी-पार्क में जलभराव कोई नई समस्या नहीं है। कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को इसकी शिकायत दी गई थी, लेकिन कभी कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। पार्क में न तो सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं, न ही जल निकासी की सही व्यवस्था।

स्थानीय निवासी राजीव शर्मा ने बताया, “हर बार बारिश के बाद पार्क तालाब बन जाता है। छोटे-छोटे बच्चे यहां खेलने आते हैं, लेकिन न तो कोई चेतावनी बोर्ड है, न ही कोई बैरिकेडिंग। आखिर प्रशासन कब जागेगा?”

प्राधिकरण की लापरवाही सवालों के घेरे में

इस हादसे ने एक बार फिर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बारिश के दिनों में जलभराव और लापरवाह रख-रखाव ने एक मासूम की जान ले ली। यदि समय रहते पानी की निकासी और पार्क की सुरक्षा पर ध्यान दिया गया होता, तो शायद यह हादसा टल सकता था।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *