पुर्व विधायक/मंत्री धर्म सिंह सैनी का विवादित बयान।

Chirag Rathi
Chirag Rathi - Content writer
2 Min Read
पुर्व विधायक/मंत्री धर्म सिंह सैनी

गुर्जर बाहुल्य विधानसभा पर करीब दो दशक राजनीति करने वाले पुर्व विधायक , पुर्व मंत्री धर्म सिंह ने दिया विवादित बयान।

पुर्व विधायक/मंत्री धर्म सिंह सैनी का विवादित बयान।
पुर्व विधायक/मंत्री धर्म सिंह सैनी

 

एक युटुयुब चैनल पर इंटरव्यू देते हुए फिसली मंत्री जी कि जुबान‌। पिछले विधानसभा चुनाव में हुई हार को‌ पचा नहीं पा रहे पुर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी गुर्जर समाज पर कटाक्ष करते हुए बोले कि “एक समाज के वर्चस्व कि वजह से अन्य समाज डरा हुआ मेहसूस करते हैं” जिस पर गुर्जर समाज के लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए धर्म सिंह सैनी को खरी खोटी सुनाई और समाजिक सौहार्द को ना बिगाड ने कि हिदायत दी ।

जिस पर धर्म सिंह सैनी ने प्रतिक्रिया देते हुए अपने बयान को तरोड मरोड़ कर पेश करने की बात कही।

लेकिन गुर्जर समाज अभी भी मंत्री जी से सार्वजनिक माफी कि मांग कर रहा है।

आपको बता दे कि धर्म सिंह सैनी नकुड़/सरसावा विधानसभा से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं । जहाँ दो बार बसपा से विधायक रहे। फिर 2018 कि लहर में बीजेपी में शामिल होकर विधायक बने उसके बाद 2022 के चुनाव में टिकट कटने के डर से समाजवादी पार्टी में शामिल होकर चुनाव लडे लेकिन हार का मुह देखना पडा।

उसके बाद फिर बीजेपी में शामिल होने कि कोशिश की तो आधे रास्ते से वापसी कर दिए गए।

उसके बाद बड़े जतन करने के बाद हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी में शामिल हुए।

यह बयान इसलिए भी बहुत दिलचस्प हो जाता है क्योंकि जिस विधानसभा क्षेत्र से इनकी राजनीतिक पहचान बनी है वह एक गुर्जर बाहुल्य विधानसभा है बिना गुर्जर वोटो के वहा चुनाव जीतना मुमकिन ही नहीं है उसके बावजूद मंत्री जी का यह बयान हास्यास्पद , और समाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला है। अतः गुर्जर समाज में भारी रोष है।

 

                चिराग राठी।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!