ग्रेटर नोएडा/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा के सीआरपीएफ कैंप में तैनात एक उच्चाधिकारी की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहाँ 235 बटालियन के कमांडेंट तारीक अनवर और उनकी पत्नी रिम्पा खातून पर अपने ही घर में एक 10 साल की बच्ची को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। पुलिस ने रविवार, 18 जनवरी को दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
घरेलू काम के बहाने लाई गई थी बच्ची
पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, कमांडेंट और उनकी पत्नी रिम्पा खातून के रिश्तेदार की 10 वर्षीय लड़की को बिना किसी वरिष्ठ अधिकारी की अनुमति के अपने सरकारी आवास पर रखा गया था। बच्ची को लाने का उद्देश्य उससे घर का कामकाज कराना और अपने बच्चों की देखभाल करवाना था।
छोटी-छोटी बातों पर दी जाती थी यातनाएं
आरोप है कि आरोपी दंपत्ति छोटी-छोटी बातों को लेकर मासूम बच्ची के साथ गाली-गलौज और मारपीट करते थे। प्रताड़ना की हद तब पार हो गई जब 14 और 15 जनवरी की मध्यरात्रि में बच्ची को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहाँ फिलहाल उसका उपचार चल रहा है।
सीआरपीएफ के ही सूबेदार मेजर ने कराई FIR
इस अमानवीय घटना की जानकारी मिलने पर सीआरपीएफ के ही सूबेदार मेजर ने थाना ईकोटेक-3 में मामले की सूचना दी। उनकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0 28/26 धारा 110 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया और तत्काल छापेमारी कर कमांडेंट और उनकी पत्नी को हिरासत में ले लिया।

