Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विवाहिता का कहना है कि दहेज में ऑडी कार और 10 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की गई। इस मारपीट के कारण उसे गंभीर चोटें आईं, जिससे उसका गर्भपात हो गया। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सास समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शादी की जानकारी: एक नई शुरुआत
जानकारी के अनुसार, विवाहिता सविता की शादी 6 फरवरी 2024 को आगरा के शमशाबाद रोड राजपुर चुंगी निवासी योगेश प्रताप सिंह से हुई थी। शादी में विवाहिता के पिता ने अपनी हैसियत से अधिक दान-दहेज दिया था, लेकिन इसके बावजूद विवाहिता का पति और ससुर दहेज से संतुष्ट नहीं थे।
दहेज की मांग: मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना
शादी के बाद, पति और उसके परिवार ने दहेज में ऑडी कार और 10 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। सास सतवती ने कम दहेज लाने का ताना देकर विवाहिता को परेशान करना शुरू कर दिया। विवाहिता ने इस बारे में अपने पिता और परिजनों से शिकायत की, जिसके बाद उसके परिवार ने उसे समझाने का प्रयास किया। हालांकि, कुछ समय बाद ससुराल वालों ने फिर से दहेज की मांग करते हुए उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
मुआवजे का दबाव: 40 लाख रुपये की मांग
इस बीच, पीड़िता के पिता को मुआवजा मिला, जिसके बाद ससुरालियों ने विवाहिता पर दबाव बनाया कि उसके पिता को मुआवजा मिल गया है। इस पर उसके पिता ने ससुरालियों को करीब 40 लाख रुपये दिए। इन रुपयों का उपयोग विवाहिता के पति ने अपने कारोबार के लिए किया। लेकिन कुछ समय बाद, ससुराल वाले फिर से एक ऑडी कार और 10 लाख रुपये नकद की मांग करने लगे।
गर्भपात और घर से निकाला जाना
जब विवाहिता ने दहेज की मांग को मानने से इनकार किया, तो उसके पति ने उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसने विवाहिता के पेट में लात मारी, जिससे उसका गर्भपात हो गया। इसके बाद विवाहिता को घर से निकाल दिया गया। इस मामले में पुलिस ने पति योगेश प्रताप सिंह, तारा सिंह, सास सतवती और देवर रितेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।