नोएडा में 3.26 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा, शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर बनाया शिकार, अब तक 12 गिरफ्तार

Cyber ​​fraud worth Rs 3.26 crore uncovered in Noida, victims lured with promises of profits in the stock market, 12 arrested so far.

Bharatiya Talk
3 Min Read
नोएडा में 3.26 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा, शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर बनाया शिकार, अब तक 12 गिरफ्तार

Noida/भारतीय टॉक न्यूज़ संवाददाता) : गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट फ्रॉड का पर्दाफाश करते हुए तीन और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों ने नोएडा के एक निवासी को शेयर मार्केट में निवेश कर भारी मुनाफा कमाने का लालच देकर ₹3.26 करोड़ की ठगी को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस अब तक कुल 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जो इस संगठित गिरोह का हिस्सा थे।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, यह मामला इसी साल 12 जून को सामने आया, जब सेक्टर-27 नोएडा के एक निवासी ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि कुछ लोगों ने खुद को ‘रेट फाइन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड’ नामक कंपनी का कर्मचारी बताकर उनसे संपर्क किया। उन्होंने शेयर बाजार में निवेश पर असाधारण रिटर्न का वादा कर पीड़ित को अपनी बातों में फंसा लिया और अलग-अलग बैंक खातों में कुल ₹3,26,00,000 ट्रांसफर करवा लिए। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक खातों को फ्रीज करा दिया था।

लखनऊ और उन्नाव से हुई गिरफ्तारी

मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए, साइबर क्राइम पुलिस ने 7 अक्टूबर को लखनऊ और उन्नाव में छापेमारी कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान सन्नी कुमार (निवासी लखनऊ), दुर्गेश कुमार (निवासी लखनऊ) और विकास कुमार (निवासी उन्नाव) के रूप में हुई है।

पूछताछ में यह बात सामने आई कि ये अभियुक्त ठगी के पैसों को अपने बैंक खातों में मंगवाकर उसे आगे ट्रांसफर करने का काम करते थे। अभियुक्त सन्नी कुमार ने स्वीकार किया कि उसने अपने खाते में ₹23 लाख प्राप्त किए थे, जिसे निकालकर उसने गिरोह के एक अन्य साथी को दे दिया। इस काम के लिए उसे ₹1 लाख कमीशन मिला, जिसे उसने अपने दोनों साथियों, दुर्गेश और विकास के साथ बांट लिया।

पुलिस की सलाह: ऐसे रहें साइबर ठगों से सावधान

इस बड़ी कार्रवाई के साथ ही, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने आम नागरिकों के लिए एक साइबर जागरूकता एडवाइजरी भी जारी की है:

🔸 हेल्पलाइन का प्रयोग करें: किसी भी प्रकार के साइबर अपराध की सूचना तुरंत राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें या www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।

🔸 निजी जानकारी साझा न करें: अपना आधार, पैन कार्ड, बैंक खाता विवरण या कोई भी ओटीपी किसी भी अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा न करें।

🔸 सत्यापन जरूरी है: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर कोई भी आकर्षक ऑफर मिलने पर जल्दबाजी न करें। केवल SEBI द्वारा मान्यता प्राप्त और लाइसेंस प्राप्त प्लेटफॉर्म पर ही निवेश करें।

🔸जो भी व्यक्ति या कंपनी कम समय में अत्यधिक लाभ का वादा करे, उस पर संदेह करें। ऐसे किसी भी दबाव या लालच में न आएं और इसकी सूचना पुलिस को दें।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *