Greater Noida News / भारतीय टॉक न्यूज़: : गुर्जर विद्या सभा, दादरी द्वारा संचालित प्रतिष्ठित मिहिर भोज शिक्षण संस्थानों के प्रबंध समितियों के चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण और सर्वसम्मति से संपन्न हो गए। इस चुनाव प्रक्रिया में किसी भी पद के लिए मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी, क्योंकि सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए। यह परिणाम गुर्जर विद्या सभा की संगठनात्मक एकजुटता और आपसी सहमति का प्रतीक माना जा रहा है।
पूर्व निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 10 अगस्त 2025 को विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे और रविवार को मतदान होना था। हालांकि, सभी पदों पर एक-एक ही नामांकन प्राप्त होने या आपसी सहमति से नाम वापस लिए जाने के कारण पूरी चुनाव प्रक्रिया निर्विरोध संपन्न हो गई।
गुर्जर विद्या सभा के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री चौधरी वेदराम भाटी और सचिव एडवोकेट रामशरण नागर ने संयुक्त रूप से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की। उन्होंने इस सर्वसम्मत चुनाव को संस्था के भविष्य और शैक्षणिक विकास के लिए एक सकारात्मक संकेत बताया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की सूची
विभिन्न मिहिर भोज शिक्षण संस्थानों के लिए चुने गए प्रमुख पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
🔸 मिहिर भोज इंटर कॉलेज:
अध्यक्ष: श्री चरणजीत नागर
प्रबंधक: प्रधान राजेश भाटी
🔸 मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज:
अध्यक्ष: सतीश नंबरदार (बादलपुर)
प्रबंधक: श्री दिनेश भाटी (एडवोकेट)
🔸 मिहिर भोज पी.जी. कॉलेज:
अध्यक्ष: चौधरी धर्मवीर प्रधान
सचिव: श्री वेदपाल भाटी
🔸मिहिर भोज बालिका डिग्री कॉलेज:
अध्यक्ष: जयप्रकाश नागर (एडवोकेट)
सचिव: ईश्वर भाटी
🔸मिहिर भोज बालिका जूनियर हाई स्कूल:
अध्यक्ष: आजाद प्रधान
प्रबंधक: कुलदीप नागर
🔸 आई.टी.आई. (ITI):
अध्यक्ष: ओकार नागर
प्रबंधक: सतवीर भाटी (एडवोकेट)
🔸 सार्वजनिक मिहिर भोज पुस्तकालय:
अध्यक्ष: श्री ब्रहमपाल नागर
सचिव: श्री रामशरण नागर (एडवोकेट)
इस अवसर पर, गुर्जर विद्या सभा के सचिव एडवोकेट रामशरण नागर ने कहा, “यह निर्विरोध निर्वाचन हमारी संस्था की एकता और सामंजस्य को दर्शाता है। हमें विश्वास है कि यह एकजुटता इन शिक्षण संस्थानों को प्रगति के पथ पर आगे ले जाएगी और हम सब मिलकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।”
गुर्जर विद्या सभा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सभा ने उम्मीद जताई कि नई टीम के नेतृत्व में मिहिर भोज शिक्षण संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे और समाज के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहेंगे।