Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: गौतमबुद्धनगर, 23 मई 2025 – दादरी पुलिस और बदमाशों के बीच आज हुई एक मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस ज्यू 3 नाले के पास चेकिंग कर रही थी।
चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
थाना दादरी पुलिस आज ज्यू 3 नाले के पास नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल सवारों ने तेजी से अपनी गाड़ी मोड़ी और भागने का प्रयास किया।
पुलिस पर फायरिंग और जवाबी कार्रवाई
पुलिस टीम ने तुरंत मोटरसाइकिल सवारों का पीछा किया। भागते हुए बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। अपनी आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा।
घायल बदमाश और गिरफ्तार साथी
घायल बदमाश की पहचान 21 वर्षीय करन पुत्र देवेंद्र, निवासी ग्राम रोजा जलालपुर, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने तुरंत घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। वहीं, पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान 21 वर्षीय हर्ष पुत्र देवेंद्र, निवासी समाधीपुर, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर और 19 वर्षीय पीयूष बंसल पुत्र सुनील, निवासी ग्राम सैथली, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है।
बरामदगी और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस .315 बोर, दो जिंदा कारतूस .315 बोर, दो अवैध चाकू, एक लूटा हुआ मोबाइल और चोरी की एक बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस अब इन अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है ताकि उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके।