Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र के निवासियों का राजकीय इंटर कॉलेज का सपना सोमवार, 12 मई 2025 को साकार हो गया। स्थानीय विधायक श्री तेजपाल नागर ने क्षेत्र की जनता से किए अपने वादे को निभाते हुए नवनिर्मित राजकीय इंटर कॉलेज भवन का लोकार्पण किया। इस कॉलेज के खुलने से क्षेत्र के हजारों विद्यार्थियों को अब स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण इंटरमीडिएट शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जिसके लिए लोगों ने विधायक का आभार जताया।

प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम के तहत निर्माण
इस राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण केंद्र सरकार की ‘प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम योजना’ के अंतर्गत किया गया है। परियोजना की कुल लागत ₹418.11 लाख (लगभग ₹4.18 करोड़) आई है। लोकार्पण के अवसर पर विधायक तेजपाल नागर ने कहा, “यह राजकीय इंटर कॉलेज क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए उच्च गुणवत्ता की शिक्षा सुलभ कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारी सरकार समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

लोकार्पण समारोह में कई कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन
कॉलेज के लोकार्पण समारोह के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रति बढ़ते जनसमर्थन की झलक भी देखने को मिली। विभिन्न राजनीतिक दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने भाजपा की नीतियों और विधायक तेजपाल नागर के विकास कार्यों से प्रेरित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा परिवार में शामिल होने वाले प्रमुख कार्यकर्ताओं में नसीम अहमद, शिलान खान, शाकिर शाकिब, इखलाक़ क़ैसमी, पवन कुमार और साजिद खान सहित कई अन्य लोग शामिल थे। विधायक नागर ने सभी नवसदस्यों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि यह जनविश्वास भाजपा के सेवा, सुशासन और विकास के संकल्प को और मजबूत करता है।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस महत्वपूर्ण अवसर पर विधायक तेजपाल नागर के साथ शिक्षक एमएलसी श्री चंद शर्मा, दादरी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता पंडित, एचके शर्मा, नीरज राव, जतन लाल गर्ग, पूर्व प्रधानाचार्य महेंद्र पाल सिंह, अयूब मलिक, फखरुद्दीन कोटिया, इखलाख अब्बासी और कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती संगीता रानी सहित अनेक शिक्षाविद, स्थानीय नेता और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
