दादरी (गौतम बुद्ध नगर)/ भारतीय टॉक न्यूज़: कोतवाली दादरी क्षेत्र के कैमराला गांव में रविवार देर रात रंजिश के चलते एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। ड्यूटी से लौट रहे 30 वर्षीय युवक हरकेश को गांव के ही कुछ दबंगों ने रास्ते में रोककर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, कैमराला निवासी जतन सिंह का पुत्र हरकेश (30 वर्ष) ग्रेटर नोएडा की एक निजी कंपनी में कार्यरत था। रविवार रात जब वह अपनी शिफ्ट खत्म कर घर लौट रहा था, तभी पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उसे घेर लिया।
आरोप है कि गांव के ही सिट्टू, विक्रांत, सोनू, कालू और अनुज ने पुरानी रंजिश को लेकर हरकेश के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब हरकेश ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला बोल दिया। हमला इतना भीषण था कि हरकेश लहूलुहान होकर मौके पर ही बेहोश हो गया।

भीड़ को देख कारों में सवार होकर भागे आरोपी
शोर-शराबा सुनकर जब ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे, तो हमलावर अपनी दो कारों में सवार होकर वहां से फरार हो गए। आनन-फानन में घायल हरकेश को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि: “मृतक के पिता की तहरीर पर पांच नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
गांव में पुलिस बल तैनात
हत्या के बाद गांव में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। शुरुआती जांच में मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है, जिसकी गहराई से जांच की जा रही है।

