Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: भीषण गर्मी से राहत पाने की कोशिश एक परिवार के लिए मातम में बदल गई। बृहस्पतिवार की दोपहर लगभग एक बजे, दादरी के कोट गांव निवासी दो किशोर, सौरभ (16) और कमल (13), अपने परिवार की महिलाओं के साथ कोट पुल के पास गंग नहर में नहाने गए थे। नहर के पानी में उतरकर दोनों भाइयों ने डुबकी लगाई, लेकिन उसके बाद वे सतह पर वापस नहीं आए। जब काफी देर तक दोनों नजर नहीं आए तो परिजनों ने घबराकर उन्हें आवाज लगाई और आसपास खोजबीन शुरू कर दी। कोई सुराग न मिलने पर उन्होंने मदद के लिए शोर मचाया, जिसे सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुँच गए।
ग्रेटर नोएडा: दादरी के कोट गांव के पास नहर में तीन बच्चे डूबे, एक को आसपास मौजूद लोगों ने बचाया, दो की तलाश के लिए ndrf की टीम जुटी।@noidapolice @Uppolice https://t.co/QlPl8c26h7 pic.twitter.com/yNDrCR6wPn
— BT News |Bharatiya Talk| (@BharatiyaTalk) June 13, 2025
प्रशासन की कार्रवाई और तलाशी अभियान
घटना की सूचना मिलते ही दादरी कोतवाली पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुँची। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पेशेवर गोताखोरों की एक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस और गोताखोरों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नहर में तलाशी अभियान शुरू किया, जो देर शाम तक चलता रहा। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सौम्या सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया और बताया कि किशोरों को खोजने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, देर शाम तक उनका कोई पता नहीं चल सका था।
गुस्साए ग्रामीण और सुरक्षा पर सवाल
इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सौरभ सातवीं और कमल आठवीं कक्षा के छात्र थे। इस घटना ने स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश भर दिया है। उनका आरोप है कि कोट पुल के पास सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। नहर के किनारे न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगा है और न ही कोई अन्य सुरक्षा व्यवस्था है, जिसके कारण यहाँ अक्सर हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग दो साल पहले भी इसी जगह पर एक ऐसी ही घटना हो चुकी थी, लेकिन प्रशासन ने उससे कोई सबक नहीं लिया।