Dadri / Bharatiya Talk News : थाना दादरी पुलिस ने गे-ऐप पर दोस्ती कर लोगों को जबरन शारीरिक संबंध बनाने और ब्लैकमेल करके पैसे ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला?
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एक विश्वविद्यालय में कुक का काम करने वाले राजेंद्र सिंह को गे-ऐप के माध्यम से राहुल नामक युवक से दोस्ती हुई। राहुल ने राजेंद्र को अपने जाल में फंसाकर 8 अगस्त को चिटैहरा गांव की नहर की पुलिया पर बुलाया। वहां दो अन्य आरोपी पहले से मौजूद थे। आरोपियों ने राजेंद्र के साथ जबरन गलत काम किया और उसकी वीडियो बना ली। बाद में इस वीडियो का इस्तेमाल करते हुए राजेंद्र से 1.07 लाख रुपए ठगे गए।
पुलिस की कार्रवाई
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने दो आरोपियों विजय उर्फ विजजी और कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया। विजय उर्फ विजजी निवासी गांव बिसाहडा,और बुलंदशहर के कुलदीप रहने वाले है पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 हजार रुपए और एक देसी तमंचा बरामद किया है। मुख्य आरोपी राहुल अभी भी फरार है और उसकी तलाश जारी है।
पुलिस का दावा
पुलिस का दावा है कि यह गिरोह गे-ऐप का इस्तेमाल कर लोगों को अपने जाल में फंसाता था और फिर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठता था। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे लोगों से सावधान रहें और किसी भी तरह के संदेहास्पद गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।