Dadri News: निर्माण कार्यों में अनियमितता की शिकायत: ग्रेटर नोएडा के दो गांवों में जांच के लिए DM ने बनाई कमेटी

Dadri News: Complaint of irregularities in construction work: DM forms committee to investigate in two villages of Greater Noida

Partap Singh Nagar
2 Min Read
Dadri News: निर्माण कार्यों में अनियमितता की शिकायत: ग्रेटर नोएडा के दो गांवों में जांच के लिए DM ने बनाई कमेटी

Greater Noida/भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा। दादरी ब्लॉक के दो गांवों—रानौली लतीफपुर और कोट—में विकास कार्यों के निष्पादन में गंभीर अनियमितताओं की शिकायत के बाद हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी (DM) मेधा रूपम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों गांवों में शिकायत की जांच के लिए दो अलग-अलग कमेटियां गठित कर दी हैं। कमेटियों को मौके पर जाकर जल्द से जल्द विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

 क्या हैं कोट गांव में शिकायतें?

जिलाधिकारी को दी गई शिकायत में कोट गांव के निवासी अनुज कुमार ने सीधे भुगतान में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। अनुज कुमार ने शिकायत की है कि सिंहराज के मकान से पानी की टंकी तक इंटर लॉकिंग सड़क निर्माण केवल कागजों पर दिखाकर करीब पाँच लाख रुपये का भुगतान करा लिया गया है, जबकि मौके पर यह कार्य किया ही नहीं गया है।

🔸जांच की जिम्मेदारी: इस शिकायत की जांच की जिम्मेदारी जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को सौंपी है।

 रानौली लतीफपुर में गुणवत्ता पर सवाल

वहीं, रानौली लतीफपुर गांव के निवासी नागीन ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2023-24 के दौरान हुए कई निर्माण कार्यों में भारी अनियमितताएं बरती गई हैं। उन्होंने शिकायत की है कि कई कार्यों की गुणवत्ता ठीक नहीं है और कुछ कार्यों का तो बिना काम किए ही भुगतान कर दिया गया है।

🔸जांच की जिम्मेदारी: रानौली लतीफपुर की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने जांच की जिम्मेदारी जिला अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश सिसौदिया को दी है।

गौतमबुद्धनगर के जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार यादव ने बताया कि उन्हें दो गांवों के निर्माण कार्यों में अनियमितता की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच के लिए कमेटियां गठित कर दी गई हैं, और संबंधित विभागों ने भी जांच शुरू कर दी है।

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *