Greater Noida: जगनपुर गांव के हमलावरों की दादरी पुलिस ने तोड़ी कमर , 4 शातिर अपराधी गिरफ्तार , तमंचा, सरिया और बेसबॉल बैट के साथ अब तक कुल 7 जेल भेजे ।

दादरी थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में फरार 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तमंचा, चाकू, सरिया और स्विफ्ट कार बरामद हुई है। जानें पूरा मामला।

Partap Singh Nagar
2 Min Read
Greater Noida: जगनपुर गांव के हमलावरों की दादरी पुलिस ने तोड़ी कमर , 4 शातिर अपराधी गिरफ्तार , तमंचा, सरिया और बेसबॉल बैट के साथ अब तक कुल 7 जेल भेजे ।

 

दादरी (गौतमबुद्ध नगर)/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा की दादरी थाना पुलिस ने दो दिन पहले हुए जानलेवा हमले और मारपीट के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सोमवार को घटना में शामिल 4 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल स्विफ्ट कार, अवैध हथियार और मारपीट में प्रयुक्त लोहे की सरिया व बेसबॉल बैट बरामद किया गया है।

क्या था मामला?

बीती 24 जनवरी को दादरी क्षेत्र में आरोपियों ने एक परिवार पर जान से मारने की नियत से हमला किया था। आरोपियों ने पीड़ित पक्ष के साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट की थी, जिसके बाद दादरी थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न गंभीर धाराओं और 07 CLA एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए 25 जनवरी को ही 3 आरोपियों को जेल भेज दिया था, जबकि बाकी फरार चल रहे थे।

बोडाकी के रास्ते से हुई गिरफ्तारी

मुखबिर की सूचना पर दादरी पुलिस ने 26 जनवरी को बीएमआईसी से बोडाकी की ओर जाने वाले रास्ते पर घेराबंदी की। यहाँ से पुलिस ने जगनपुर (दनकौर) निवासी चार आरोपियों—भूपेंद्र, हरेंद्र, सुमित और अजीत को धर दबोचा।

पुलिस को इनके पास से निम्नलिखित सामान बरामद हुआ:

🔸 एक स्विफ्ट कार (UP 16 EJ 6948)

🔸 एक .315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस

🔸 एक अवैध चाकू

🔸हमले में प्रयुक्त लोहे की सरिया और लकड़ी का बेसबॉल बैट

अपराधिक इतिहास: पुराने खिलाड़ी हैं आरोपी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी भूपेंद्र, सुमित और अजीत पर पहले से ही दनकौर और दादरी थानों में मारपीट, बलवा और आर्म्स एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं।

 

🔔 WhatsApp पर ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं
Noida, Greater Noida, Jewar, Delhi NCR और West UP की ब्रेकिंग खबरें सीधे WhatsApp पर।


✅ JOIN WhatsApp Channel

(Join करने के बाद 🔔 Bell Icon दबाना न भूलें)

 

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *