Greater Noida: कैमराला हत्याकांड में दादरी पुलिस का बड़ा एक्शन; दो और मुख्य आरोपी सोनू और हर्ष हूण गिरफ्तार, अवैध तमंचे बरामद

Dadri Murder Case Update: कैमराला गांव में हरकेश की हत्या के मामले में पुलिस ने सोनू और हर्ष हूण को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से अवैध शस्त्र बरामद। अब तक कुल 4 गिरफ्तारियां।

Partap Singh Nagar
2 Min Read
Greater Noida: कैमराला हत्याकांड में दादरी पुलिस का बड़ा एक्शन; दो और मुख्य आरोपी सोनू और हर्ष हूण गिरफ्तार, अवैध तमंचे बरामद

 

दादरी/भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा के कैमराला गांव में हरकेश की पीट-पीटकर हत्या करने और उसके दोस्त मोहित को गंभीर रूप से घायल करने के मामले में दादरी पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल के अनुसार, 6 जनवरी 2026 को पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से इस हत्याकांड में शामिल दो और वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

तिराहे के पास से हुई गिरफ्तारी

थाना दादरी पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर आरवी नार्थलैण्ड तिराहे के पास घेराबंदी कर सोनू (29 वर्ष) और हर्ष हूण (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया。 तलाशी के दौरान दोनों के पास से एक-एक अवैध तमंचा और .315 बोर के जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं。 सोनू कैमराला गांव का ही रहने वाला है, जबकि हर्ष दनकौर का निवासी है。

अब तक 4 आरोपी सलाखों के पीछे

इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस अब तक कुल 4 लोगों को जेल भेज चुकी है。 इससे पहले 5 जनवरी को ही दो अन्य आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था。 पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या (धारा 103(1) BNS) और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है。

क्या थी पूरी घटना?

5 जनवरी 2026 को दबंगों ने लाठी-डंडों से हरकेश और मोहित पर जानलेवा हमला किया था। आरोप है कि शराब पीने का विरोध करने पर इन युवकों ने हरकेश की हत्या कर दी और उनकी गाड़ी भी तोड़ दी थी। इस घटना के बाद से ही गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

अभियुक्त का नामपिता का नामपता (निवासी)उम्र
सोनूओमकारग्राम कैमराला, दादरी29 वर्ष
हर्ष हूणखड़क सिंहकस्बा व थाना दनकौर21 वर्ष

 

श्रेणीविवरण
बरामदगी02 तमंचे और 02 जिंदा कारतूस (.315 बोर)
प्रमुख धाराएंधारा 103(1) (हत्या), 3/25 आर्म्स एक्ट एवं बीएनएस की अन्य धाराएं
गिरफ्तारी स्थलआरवी नार्थलैण्ड तिराहा
वर्तमान स्थितिवांछित अभियुक्त गिरफ्तार, मुठभेड़ में पकड़े गए 2 अन्य पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *