Greater Noida: दादरी के रामपुर फतेहपुर गांव में बारात के दौरान बवाल: मिलाई की रस्म में मारपीट, 6 लोग पहुंचे अस्पताल

दादरी के रामपुर फतेहपुर गांव में बारात चढ़त के दौरान दो गुटों में खूनी संघर्ष। आधा दर्जन लोग घायल, 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनाई 3 टीमें।

Partap Singh Nagar
3 Min Read
Greater Noida: दादरी के रामपुर फतेहपुर गांव में बारात के दौरान बवाल: मिलाई की रस्म में मारपीट, 6 लोग पहुंचे अस्पताल

Greater Noida/भारतीय टॉक न्यूज़: गौतमबुद्धनगर के दादरी कोतवाली क्षेत्र स्थित रामपुर फतेहपुर गांव में शुक्रवार की शाम एक शादी समारोह रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी धर्मवीर सिंह की बेटी की बारात दनकौर के जगनपुर गांव से आई थी। बारात के स्वागत और ‘मिलाई’ की रस्म के दौरान अचानक दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठी-डंडे और लात-घूंसे चलने लगे। इस हिंसक झड़प में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

गाड़ियों के फोड़े शीशे, बारात में मची अफरा-तफरी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब आधे घंटे तक चले इस हंगामे के दौरान हमलावरों ने वहां खड़ी गाड़ियों को भी निशाना बनाया। उपद्रवियों ने लाठी-डंडों से वार कर तीन गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और उन्हें बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। मारपीट और तोड़फोड़ देख शादी में आए मेहमानों और बारातियों में भगदड़ मच गई। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग भी सहम गए और डर के कारण बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा सके। सूचना मिलने पर जब पुलिस बल मौके पर पहुँचा, तब कहीं जाकर उपद्रवी वहां से फरार हुए।

पुलिस ने गठित की 3 टीमें, आरोपियों की तलाश जारी

एसीपी प्रशाली गंगवार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों के अनुसार, किसी भी घायल को आर्म इंजरी (हथियार की चोट) नहीं आई है। पुलिस ने इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 3 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है। पुलिस की मौजूदगी में बारात की चढ़त को दोबारा शुरू करवाकर रस्में पूरी कराई गईं। फिलहाल गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में है।

विवरणजानकारी
दिनांक व स्थान23 जनवरी 2026, रामपुर फतेहपुर (दादरी)
विवाद का कारणचढ़त की मिलाई के दौरान आपसी कहासुनी
नुकसानआधा दर्जन घायल, 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त
पुलिसिया कार्रवाईमुकदमा दर्ज, 3 टीमें गठित

🔔 WhatsApp पर ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं
Noida, Greater Noida, Jewar, Delhi NCR और West UP की ब्रेकिंग खबरें सीधे WhatsApp पर।


✅ JOIN WhatsApp Channel

(Join करने के बाद 🔔 Bell Icon दबाना न भूलें)

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *