दादरी: नंगला नैनसुख हत्याकांड का आरोपी सचिन पुलिस मुठभेड़ में घायल, पिस्टल छीनकर किया था भागने का प्रयास

Dadri: Sachin, accused in the Nangla Nainsukh murder case, injured in a police encounter; he had snatched a pistol and tried to escape.

Partap Singh Nagar
3 Min Read
दादरी: नंगला नैनसुख हत्याकांड का आरोपी सचिन पुलिस मुठभेड़ में घायल, पिस्टल छीनकर किया था भागने का प्रयास

Greater Noida/भारतीय टॉक न्यूज़: गौतमबुद्धनगर के दादरी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुलिस और एक हत्या के वांछित अभियुक्त के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में हत्या का आरोपी सचिन गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त ने पुलिस हिरासत से पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया था और पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया था।

आलाकत्ल की बरामदगी के दौरान हुई घटना

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल ने जानकारी दी कि थाना दादरी पुलिस ग्राम नंगला नैनसुख में हुए राजेश हत्याकांड (मु0अ0सं0- 573/2025) में वांछित अभियुक्त सचिन पुत्र कर्मवीर को हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल (तमंचा) की बरामदगी के लिए ले जा रही थी।

पुलिस टीम जब आईटीआई कॉलेज नंगला नैनसुख के पास पहुंची, तभी अभियुक्त सचिन ने अचानक एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली। उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अभियुक्त सचिन के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा।

पुलिस ने घायल अभियुक्त को तुरंत अस्पताल भेजा और उसकी निशानदेही से 01 तमंचा .315 बोर व 01 खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

शराब के नशे में कहासुनी के बाद की थी हत्या

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त सचिन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह सतन उर्फ सतेंद्र के प्लॉट पर उसके भाई राजेश (मृतक) के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि सचिन ने अपने पास मौजूद तमंचे से राजेश को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया था।

आरोपी का है पुराना आपराधिक इतिहास

पुलिस के अनुसार, घायल अभियुक्त सचिन एक शातिर किस्म का अपराधी है। उस पर दादरी थाने में हत्या के इस ताजा मामले के अलावा पहले से भी गंभीर धाराओं में दो मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, बलवा, लूट और मारपीट जैसी धाराएं शामिल हैं।

 

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *