दनकौर हत्या: दोस्त मनीष की गला घोंटकर हत्या, अस्तौली के भारत भाटी और पतलाखेड़ा के बॉबी भाटी गिरफ्तार

Dankaur murder: Friend Manish strangled to death, Bharat Bhati of Astauli and Bobby Bhati of Patalakheda arrested

Bharatiya Talk
3 Min Read
दनकौर हत्या: दोस्त मनीष की गला घोंटकर हत्या, अस्तौली के भारत भाटी और पतलाखेड़ा के बॉबी भाटी गिरफ्तार

Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़:  गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की दनकौर थाना पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त मृतक के दोस्त ही निकले, जिन्होंने आपसी झगड़े के बाद युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और पकड़े जाने के डर से शव को नहर में फेंक दिया था।

दनकौर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिनांक 07.12.2025 को हत्या के अभियोग में वांछित भारत पुत्र अरुण भाटी और बॉबी भाटी पुत्र देवेन्द्र भाटी को कनारसी नहर पर हतेवा पुल मजार के पास से गिरफ्तार किया गया।

गुमशुदगी से हत्या का मामला

घटना का विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक मनीष (उम्र करीब 25 वर्ष) के पिता ने 06.12.2025 को सूचना दी थी कि उनका पुत्र मनीष 29.11.2025 को शाम को अपनी कार (स्विफ्ट नं0 HR 28 J 4815) से अपने दोस्त भारत भाटी के साथ कुछ काम के लिए घर से निकला था। देर रात तक वापस न आने पर जब पिता ने फोन किया, तो मनीष ने बताया कि वह भारत और बॉबी भाटी के साथ पतलाखेड़ा गांव में उन्हीं के घर पर है। इसके बाद मनीष वापस नहीं लौटा।

अगले दिन, 30.11.2025 को मनीष का फोन बिलासपुर रोड पर लावारिस मिला। परिजनों ने 01.12.2025 को दनकौर थाने में मनीष की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने बाद में इस मामले को हत्या में बदलते हुए मु0अ0सं0 337/25 धारा 103(1)/238 भारतीय न्याय संहिता के तहत पंजीकृत किया।

पूछताछ में कबूला जुर्म

गिरफ्तार अभियुक्तों भारत भाटी (निवासी अस्तौली) और बॉबी भाटी (निवासी पतलाखेड़ा) ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया, “सर, दिनांक 29.11.2025 को हम तीनों (मनीष, भारत और बॉबी) बॉबी के खेत पर गए थे, जहाँ हमारा आपस में झगड़ा हो गया था। इस पर हम दोनों ने मिलकर मनीष का गला दबाकर हत्या कर दी थी।”

पकड़े जाने के डर से उन्होंने मनीष के शव को उसकी कार में डाला और जमालपुर पुल से खेरली नहर में फेंक दिया। शव ठिकाने लगाने के बाद, दोनों ने अपने फोन बंद कर दिए और रिश्तेदारी में भाग गए। 30.11.2025 को उन्होंने मृतक की कार को ग्रैंड वेनिस मॉल की पार्किंग के पिलर नं0 I-06 के पास खड़ा कर दिया था।

पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक की मारुति स्विफ्ट कार (HR 28 J 4815) को ग्रैंड वेनिस मॉल की पार्किंग से बरामद कर लिया है। दोनों अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा जा रहा है।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *