खेत में उतरा मौत का करंट: ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने ली किसान की जान, बेटी अस्पताल में ज़िंदगी से जंग लड़ रही

Deathly current fell on the field: A spark from the transformer took the life of the farmer, his daughter is battling for life in the hospital

Partap Singh Nagar
3 Min Read
खेत में उतरा मौत का करंट: ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने ली किसान की जान, बेटी अस्पताल में ज़िंदगी से जंग लड़ रही

Greater Noida News/ Bharatiya Talk News: बिलासपुर क्षेत्र के दौला रजपुरा गांव में सोमवार को दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। खेत में काम कर रहे दादरी कोतवाली क्षेत्र के मायचे की मढ़इया निवासी सतीश (38) और उसकी बेटी शिवानी (18) अचानक बिजली के करंट की चपेट में आ गए। यह करंट खेत के किनारे लगे ट्रांसफार्मर से खेत में फैले पानी में उतरा था। किसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से झुलस गई। ग्रामीणों ने शिवानी को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

तीन घंटे तक नहीं पहुंचे बिजली कर्मी, ग्रामीणों में आक्रोश

घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग की घोर लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की। उनका आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद ट्रांसफार्मर से करंट उतरने की समस्या को नजरअंदाज किया गया। हादसे की सूचना देने के बावजूद बिजली कर्मी साढ़े तीन घंटे तक नहीं पहुंचे, जिससे गुस्साए लोगों ने मौके पर हंगामा कर दिया। शव को तब तक नहीं उठाने दिया गया जब तक पुलिस प्रशासन नहीं पहुंचा। एसीपी अरविंद कुमार के समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

ट्रांसफार्मर से पहले भी था करंट उतरने की शिकायत

मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि खेत के पास लगे ट्रांसफार्मर और 11 केवी लाइन में कई दिनों से करंट उतरने की शिकायत की जा रही थी, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। यही लापरवाही अब एक किसान की मौत और उसकी बेटी की जिंदगी पर भारी पड़ रही है।

जिम्मेदारों पर हो कड़ी कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों और परिजनों ने दोषी बिजली विभाग कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। प्रशासन और विभागीय जांच की मांग के साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *