दिल्ली-नोएडा मेट्रो का सफर हुआ आसान, अब एक ही ऐप से मिलेगा दोनों का टिकट, भविष्य की योजनाओं का भी खुलासा

Delhi-Noida Metro journey becomes easier, now both the tickets can be purchased from a single app, future plans also revealed

Bharatiya Talk
4 Min Read
दिल्ली-नोएडा मेट्रो का सफर हुआ आसान, अब एक ही ऐप से मिलेगा दोनों का टिकट, भविष्य की योजनाओं का भी खुलासा

 

Noida , भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) दिल्ली और नोएडा के बीच मेट्रो से सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब यात्रियों को दोनों मेट्रो लाइनों पर यात्रा के लिए अलग-अलग मोबाइल एप्लीकेशन रखने की जरूरत नहीं होगी। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने मिलकर अपने टिकट सिस्टम को एकीकृत कर दिया है, जिससे अब एक ही ऐप से दोनों मेट्रो के क्यूआर कोड आधारित टिकट खरीदे जा सकेंगे।

एक ऐप, दोनों मेट्रो का सफर

गुरुवार से लागू हुई इस नई सुविधा के तहत, यात्री अब NMRC के मोबाइल ऐप से ही दिल्ली मेट्रो (ब्लू, मैजेंटा, पिंक आदि लाइन) का टिकट खरीद सकते हैं। ठीक इसी तरह, दिल्ली मेट्रो के ‘DMRC सारथी’ ऐप पर भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन का टिकट उपलब्ध हो गया है। NMRC के प्रबंध निदेशक (MD) डॉ. लोकेश एम. ने इस सुविधा की शुरुआत की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हालांकि अभी ऐप में दोनों मेट्रो के रूट अलग-अलग दिखेंगे और यात्रियों को इंटरचेंज करने पर दूसरा टिकट बनाना होगा, लेकिन यह एकीकरण उस दिशा में एक बड़ा कदम है जहां भविष्य में एक ही टिकट या कार्ड से दोनों मेट्रो में निर्बाध यात्रा संभव हो सकेगी। इस “वन कार्ड, वन टिकट” प्रणाली पर मंत्रालय स्तर पर काम जारी है।

किराया नहीं बढ़ेगा, यात्रियों को राहत

इस सुविधा के साथ ही NMRC ने यात्रियों को एक और बड़ी राहत दी है। एमडी डॉ. लोकेश एम. ने स्पष्ट किया कि फिलहाल नोएडा मेट्रो का किराया बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि नोएडा मेट्रो के संचालन को अभी छह साल हुए हैं और किराया वृद्धि पर कम से-कम दस साल पूरे होने के बाद ही विचार किया जाएगा।

भविष्य की मेट्रो परियोजनाएं भी तेज गति में

टिकटिंग प्रणाली में सुधार के साथ-साथ, NMRC अपने नेटवर्क विस्तार पर भी तेजी से काम कर रहा है। प्रबंध निदेशक ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति साझा की:

  • डिपो से बोड़ाकी: केंद्र सरकार से मंजूरी प्राप्त इस 2.6 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर के लिए जल्द ही मिट्टी परीक्षण का टेंडर जारी किया जाएगा। इस रूट पर दो स्टेशन प्रस्तावित हैं।
  • सेक्टर-142 से बोटेनिकल गार्डन: पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (PIB) ने इस 11.56 किलोमीटर लंबे रूट को हरी झंडी दे दी है। अब इसे केंद्रीय कैबिनेट की अंतिम मंजूरी का इंतजार है। इस महत्वपूर्ण रूट पर 8 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिससे एक्वा लाइन सीधे ब्लू और मैजेंटा लाइन से जुड़ जाएगी।
  • ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो: सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5 तक जाने वाले इस बहुप्रतीक्षित 17.34 किलोमीटर लंबे रूट पर भी जल्द ही केंद्र में PIB की बैठक होने वाली है। इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) मंजूरी के लिए केंद्र के पास है।

इन नई सुविधाओं और विस्तार योजनाओं से साफ है कि आने वाले समय में नोएडा और दिल्ली के बीच मेट्रो का सफर न केवल और आसान होगा, बल्कि एनसीआर के बड़े हिस्से तक इसकी पहुंच भी बढ़ेगी।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *