डीएचएफ़एल के पूर्व निदेशक धीरज वधावन को सोमवार की रात को CBI ने मुंबई से
गिरफ़्तार किया और तुरंत उसे दिल्ली की विशेष अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । इससे पहले धीरज वधावन के भाई कपिल को इसी केस में 19 19 जुलाई 2022 को गिरफ़्तार किया था।
सीबीआई ने 32000 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में DHFL के पूर्व निदेशक धीरज वधावन को गिरफ़्तार किया इस पहले भी धोखाधड़ी के मामले में वो गिरफ़्तार हो चुके है और जेल भी जा चुके है ।
देश का सब से बड़ा घोटाला है
17 ऋणदाता बैंकों के साथ ये धोखाधड़ी घोटाला हुआ है Union Bank of India इस मामले की अगुवाई कर रही है सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में आ ही रहे धीरज माधवन का नाम शामिल कर लिया था , इससे पहले CBI ने उनको YES BANK घोटाले में भी गिरफ़्तार किया था लेकिन उस केस में वो ज़मानत पर है ।