नोएडा एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी: RRTS से जुड़ेगा सराय काले खां, गाजियाबाद रूट पर सहमति नहीं

Direct connectivity to Noida Airport: Sarai Kale Khan to be connected via RRTS, Ghaziabad route not agreed upon

Bharatiya Talk
2 Min Read
नोएडा एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी: RRTS से जुड़ेगा सराय काले खां, गाजियाबाद रूट पर सहमति नहीं

Noida /भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा। देश की राजधानी दिल्ली और नोएडा के बीच तेज और सुगम कनेक्टिविटी की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) को अब सीधे रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के माध्यम से दिल्ली के प्रमुख परिवहन केंद्र सराय काले खां से जोड़ा जाएगा। यह नई और महत्वाकांक्षी योजना लगभग 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली रैपिड रेल को दिल्ली-एनसीआर के निवासियों तक पहुंचाएगी, जिससे एयरपोर्ट तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा।

 गाजियाबाद रूट पर सहमति नहीं

पहले इस आरआरटीएस कॉरिडोर को गाजियाबाद होते हुए नोएडा एयरपोर्ट तक लाने की योजना थी। हालांकि, दिल्ली में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में इस पुराने गाजियाबाद रूट पर सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद अब नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) ने एक नया और सीधा रूट प्रस्तावित किया है।

नया प्रस्तावित रूट

अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना प्राधिकरण, शैलेंद्र भाटिया ने गुरुवार को इस नई योजना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि आरआरटीएस के माध्यम से नोएडा एयरपोर्ट को यमुना सिटी, ग्रेटर नोएडा और नोएडा होते हुए सराय काले खां से जोड़ने की योजना है। यह सराय काले खां पर आरआरटीएस, बस टर्मिनल और मेट्रो के इंटरचेंज प्वाइंट के रूप में काम करेगा।

नया प्रस्तावित रूट इस प्रकार है:

🔸 सराय काले खां (दिल्ली)

🔸 नोएडा सिटी सेंटर

🔸 फेज-2 (नोएडा)

🔸सूरजपुर (ग्रेटर नोएडा)

🔸नोएडा एयरपोर्ट (जेवर)

अब फिजिबिलिटी रिपोर्ट होगी तैयार

अधिकारी ने बताया कि अब एनसीआरटीसी इस नए रूट की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेगा। इस रिपोर्ट के आधार पर ही केंद्र और राज्य सरकार इस महत्वपूर्ण परियोजना को अंतिम स्वीकृति देंगी।

नोएडा हवाई अड्डे से कॉमर्शियल उड़ानें नए वर्ष में शुरू होनी हैं। इसे देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी की कवायद तेज कर दी गई है, ताकि यात्रियों को कम समय में एयरपोर्ट तक पहुंचने की सुविधा मिल सके।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *