Noida News /भारतीय टॉक न्यूज़: गौतमबुद्धनगर पुलिस ने अपराध पर नकेल कसने के अपने अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सेक्टर-49 पुलिस ने बुधवार देर रात सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान हुई एक मुठभेड़ में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसके दूसरे साथी को कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान दबोच लिया गया।
क्या है पूरा मामला?
एडीसीपी नोएडा, श्री सुमित कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जुलाई 2025 की रात को थाना सेक्टर-49 पुलिस टीम सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के नीचे बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वे घबरा गए और मोटरसाइकिल को तेजी से मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे।
पुलिस टीम ने तुरंत उनका पीछा किया। भागने के क्रम में सेक्टर-50 के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई। खुद को पुलिस से घिरा देख, बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा।
कौन हैं गिरफ्तार अभियुक्त?
घायल बदमाश की पहचान गौरव (26 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके दूसरे साथी, सौरभ (20 वर्ष), ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी और सघन तलाशी (कॉम्बिंग) के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्त मूल रूप से बुलंदशहर के थाना कोतवाली देहात के ग्राम भूड़ के रहने वाले हैं और वर्तमान में नोएडा के सेक्टर-24 स्थित मोरना गांव में रहकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
बरामदगी का ब्यौरा:
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और चोरी का सामान बरामद किया है:
गौरव से: एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, ₹3400 की नकदी और चोरी किया हुआ एक सैमसंग मोबाइल फोन।
सौरभ से: घरों से चोरी की गईं 15 स्टील की पानी की टोंटियां, ₹3100 नकद।
अन्य बरामदगी: घटना में इस्तेमाल की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर- UP 16 EL 3334)।
शातिर अपराधी हैं दोनों अभियुक्त
पुलिस के अनुसार, गौरव और सौरभ दोनों ही शातिर किस्म के अपराधी हैं और उनका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है।
गौरव: इसके खिलाफ नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न थानों में चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत 10 संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
सौरभ: इस पर भी चोरी, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत 5 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ थाना सेक्टर-49 में संबंधित धाराओं के तहत नए मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।