गौतम बुद्ध नगर में अवैध निर्माणों पर डीएम का कड़ा रुख, भू-माफियाओं पर कार्रवाई के आदेश

DM takes strict stance on illegal constructions in Gautam Buddha Nagar, orders action against land mafia

Bharatiya Talk
2 Min Read
गौतम बुद्ध नगर में अवैध निर्माणों पर डीएम का कड़ा रुख, भू-माफियाओं पर कार्रवाई के आदेश

Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अवैध निर्माणों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तीनों तहसील के उप जिलाधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी पुराने भूमाफियाओं की स्कूटनी कर लें। और नए भूमाफियाओं को चिन्हित करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें।

अवैध निर्माणों पर कार्रवाई:

डीएम ने कहा कि यदि कहीं पर भी भूमाफियाओं के द्वारा अवैध निर्माण या भूमि पर कब्जे का प्रकरण संज्ञान में आता है, तो तत्काल एसडीएम, पुलिस एवं प्राधिकरण के अधिकारी गण संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि तहसील, प्राधिकरण एवं पुलिस के अधिकारीगण संयुक्त रूप से वृहद स्तर पर अभियान चलाकर भूमाफियाओं के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

भू-माफियाओं पर नकेल:

डीएम ने कहा कि ऐसे भू-माफिया, जिनके विरुद्ध अभी तक कोई कार्यवाही प्रस्तावित नहीं हुई है उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि भू-माफिया जमीनों पर कब्जा न करने पाएं, इसके लिए सभी अधिकारी पूरी सतर्कता बरतें।

जन शिकायतों का निस्तारण:

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी समय से अपने-अपने कार्यालय में पहुंचकर दायित्वों का निर्वहन करें। आइजीआरएस पोर्टल या व्यक्तिगत रूप से जो भी जन सामान्य की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, उनका शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर शिकायतकर्ताओं से वार्ता करते हुए पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें। शिकायत के निस्तारण के उपरांत शिकायतकर्ता से भी फीडबैक अवश्य प्राप्त करें।

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश:

  • सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि अपनी-अपनी तहसीलों में प्रतिदिन एसडीएम, तहसीलदार कोर्ट में विचाराधीन प्रकरणों में सुनवाई करते हुए निर्धारित समय अवधि में प्रकरणों का निस्तारण करें।
  • तहसीलों से आय, जाति, निवास तथा अन्य प्रमाण पत्रों को लंबित न रखा जाए, सभी आवेदनों पर निर्धारित समय अवधि में आवश्यक कार्रवाई करते हुए ससमय जारी करने की कार्रवाई करें।
Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *