डीएम के निर्देश: 550 करोड़ वसूली लक्ष्य,  जिले के तीनों तहसील में चलेगा अभियान

DM's instructions: Recovery target is Rs 550 crore, campaign will be run in all three tehsils of the district

Partap Singh Nagar
3 Min Read
डीएम के निर्देश: 550 करोड़ वसूली लक्ष्य,  जिले के तीनों तहसील में चलेगा अभियान

Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: गौतमबुद्ध नगर जिले में रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) और अन्य विभागों की लंबित वसूली को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ₹550 करोड़ से अधिक की वसूली के लिए पूरे जिले में एक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। यह अभियान जिले की तीनों तहसीलों में चलेगा।

रेरा की लंबित आरसी और डीएम का आदेश

जानकारी के अनुसार, रेरा द्वारा जारी की गई 2040 रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) की वसूली लंबे समय से अटकी हुई है। यह बकाया राशि लगभग 554.93 करोड़ रुपये है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने हाल ही में हुई एक समीक्षा बैठक में तीनों तहसील के उपजिलाधिकारियों (एसडीएम) और अन्य संबंधित अधिकारियों को इस आरसी की वसूली में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य विभागों द्वारा जारी आरसी की वसूली भी प्राथमिकता के साथ की जाए। डीएम के इन निर्देशों के बाद प्रशासनिक अमला वसूली अभियान को सफल बनाने में जुट गया है।

कार्य योजना तैयार करने के निर्देश

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप अपनी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली के लिए अधिक से अधिक प्रवर्तन (एनफोर्समेंट) कार्रवाई की जाए, ताकि लक्ष्य को समय पर प्राप्त किया जा सके। डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनपद में रेरा देय की लंबित आरसी और अन्य मदों की आरसी की वसूली के लिए तीनों तहसीलों में एक व्यापक अभियान चलाएं। उन्होंने प्रत्येक सप्ताह तहसीलों में अमीनों के कार्यों की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए हैं।

तहसील स्तर पर चलेगा अभियान

डीएम के आदेश के बाद अब तहसील स्तर पर वसूली अभियान शुरू होने जा रहा है। माना जा रहा है कि तहसील की टीमें जल्द ही बिल्डरों और अन्य बकायादारों के कार्यालयों पर दस्तक देंगी। इस समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, और उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!