Noida News : नोएडा के सेक्टर-20 स्थित डीएलएफ मॉल में एक मिनी स्टोर से बड़ी रकम की चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। चोरी गई रकम लगभग ₹3,53,740 बताई जा रही है।
पुलिस की तत्काल कार्रवाई और खुलासा
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर ही इस मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने चोरी के आरोप में अनीष नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। हैरानी की बात यह है कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति उसी स्टोर का कर्मचारी था। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई पूरी रकम बरामद कर ली है।
अपराधी का प्रोफाइल
गिरफ्तार आरोपी अनीष 19 वर्ष का है और इटावा जिले के गौगशिना गांव का रहने वाला है। वर्तमान में वह गाजियाबाद के खोडा कॉलोनी में रहता था। स्टोर में काम करने के कारण उसे दुकान में रखे नकद रुपयों की जानकारी थी, जिसका फायदा उठाकर उसने यह चोरी की घटना को अंजाम दिया।