Noida News /भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा के थाना सेक्टर-58 पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच शनिवार-रविवार की दरमियानी रात हुई एक मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश समेत उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिलें और अवैध हथियार बरामद हुए हैं।
एडीसीपी नोएडा, सुमित कुमार शुक्ला ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस देर रात सेक्टर-62 के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर आ रहे युवक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह पुलिस को देखकर बाइक मोड़कर भागने लगा।
शक होने पर पुलिस टीम ने बदमाश का पीछा किया। कुछ दूरी पर खुद को पुलिस से घिरा हुआ पाकर बदमाश ने टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।
घायल बदमाश की पहचान सोहनपाल उर्फ सोनू (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बुलंदशहर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल (UP 16 DA-1987), एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस पूछताछ और घायल सोहनपाल की निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उसके दो अन्य साथियों, शुभम (24 वर्ष, एटा निवासी) और निखिल (21 वर्ष, फिरोजाबाद निवासी) को भी सेक्टर-68 से गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर चोरी की एक और स्पलेंडर मोटरसाइकिल (UP 16 EA-5086) बरामद की गई है।
दर्जनों मुकदमों में वांछित है घायल बदमाश
पुलिस जांच में पता चला है कि सोहनपाल उर्फ सोनू एक शातिर किस्म का अपराधी है। उस पर नोएडा, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराधों के 12 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। वहीं, गिरफ्तार किए गए शुभम और निखिल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर अन्य आपराधिक घटनाओं के बारे में जानकारी जुटा रही है।