Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: शुक्रवार को सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच आमना-सामना हो गया। यह मुठभेड़ 130 मीटर रोड पर एक निजी कंपनी के सामने हुई, जहां पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर सवार तीन संदिग्धों को रोकने की कोशिश की।
पुलिस की रोकने की कोशिश को नज़रअंदाज़ कर बदमाश स्कूटी मोड़कर खोदना गांव की ओर भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश – प्रशांत (24) और हर्षित चौहान उर्फ मोहित उर्फ बिल्लू (25) गोली लगने से घायल हो गए।
घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीसरा आरोपी मौके से भाग निकला। उसकी तलाश में पुलिस द्वारा इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पुलिस ने बदमाशों के पास से दो देसी तमंचे, कारतूस, ₹12,000 नकद, चोरी के आभूषण और बिना नंबर की स्कूटी बरामद की है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा, शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, दोनों घायल अपराधियों का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। प्रशांत के खिलाफ गौतमबुद्धनगर और हरियाणा में चोरी, अवैध हथियार रखने और नशा तस्करी जैसे कुल 16 मामले दर्ज हैं, वहीं हर्षित पर अपहरण, चोरी समेत 17 मामलों में केस चल रहे हैं।
पुलिस ने सूरजपुर थाने में बीएनएस की धाराओं 305(ए) और 331(4) के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।