Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा, 10 अगस्त, 2025 – नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में बीती रात पुलिस और रिमोट रेडियो यूनिट (आरआरयू) की चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह के बीच बड़ी मुठभेड़ हो गई। बख्तावरपुर अंडरपास के पास हुई इस घटना में पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस ऑपरेशन में कुल आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान, हथियार और गाड़ियां बरामद की हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना 9 अगस्त, 2025 की देर रात की है, जब थाना सेक्टर-39 पुलिस बख्तावरपुर अंडरपास के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध कारें आती हुई दिखाई दीं। पुलिस टीम ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया, तो कार में सवार बदमाशों ने अपनी गाड़ियों को सर्विस रोड की तरफ मोड़कर तेजी से भागने का प्रयास किया।
पुलिस ने तुरंत दोनों कारों का पीछा किया। भागने के दौरान बिना नंबर प्लेट वाली एक कार फुटओवर ब्रिज के पास एक पेड़ से जा टकराई। कार रुकते ही उसमें से उतरे बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों की पहचान हापुड़ निवासी आबिद (पुत्र फतेह मोहम्मद) और फारुख (पुत्र फराकत) के रूप में हुई है। उनके कब्जे से एक-एक तमंचा और खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं।
इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया और छह अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान फैजान, आयान, मुमताज, इस्तखार, मोहम्मद मोईन और मोहम्मद कैफ के रूप में हुई है।
बरामदगी और कबूलनामा
गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने दो कारें, चोरी की चार रिमोट रेडियो यूनिट (आरआरयू), टावर केबल के दो बंडल, और चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण जैसे कटर और आरी बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान गिरोह ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने हाल ही में सेक्टर-100 स्थित सेंचुरी अपार्टमेंट के पास लगे एक टावर से आरआरयू चोरी किया था। इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली, गुड़गांव और गाजियाबाद के इलाकों से भी तीन अन्य आरआरयू चोरी करने की बात स्वीकार की है।
घायल बदमाशों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। नोएडा पुलिस गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की विस्तृत जांच कर रही है ताकि इनके अन्य अपराधों और नेटवर्क का भी पर्दाफाश हो सके।