Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार की रात को दो वांछित इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
घटना शशि चौक कट पर उस समय हुई जब पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को पुलिस ने रुकने का इशारा दिया लेकिन वे नहीं रुके और भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो वे सेक्टर-42 के जंगल में घुस गए।
पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में घायल हुए बदमाश
भागते हुए बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गए।
25-25 हजार का इनाम घोषित था बदमाशों पर
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नूरजमाल शेख और राजकुमार विश्वास के रूप में हुई है। दोनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले है और फिलहाल गुरुग्राम में रह रहे थे। दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
80 लाख की ज्वैलरी समेत कई सामान बरामद
पुलिस ने बदमाशो के पास से 80 लाख रुपये की ज्वैलरी, 35 हजार रुपये की नकद, 2 तमंचे, 2 जिंदा कारतूस और 2 खोखे बरामद किए है।
कई गंभीर अपराधों में शामिल थे बदमाश
पुलिस का कहना है कि यह दोनों बदमाश गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल रहे है और उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।