नोएडा थाना सेक्टर 142 में मुठभेड़: तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, दो घायल, चोरी की स्कूटी और अवैध हथियार बरामद किए

Encounter in Noida Police Station Sector 142: Three vicious criminals arrested, two injured, stolen scooter and illegal weapons recovered

Bharatiya Talk
3 Min Read
नोएडा थाना सेक्टर 142 में मुठभेड़: तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, दो घायल, चोरी की स्कूटी और अवैध हथियार बरामद किए

Noida News : नोएडा, 10 फरवरी 2025, थाना सेक्टर 142 पुलिस ने बीती रात एक मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में दो बदमाशों के पैर में पुलिस की गोली लगी है। पुलिस ने घटनास्थल से चोरी की स्कूटी और अवैध हथियार बरामद किए हैं।

मुठभेड़ की घटना

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, 9 फरवरी की देर रात थाना सेक्टर 142 पुलिस जैन पार्क के पास चैकिंग कर रही थी। तभी एक स्कूटी पर सवार कुछ लोग सामने से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने स्कूटी को रुकने का इशारा किया, लेकिन स्कूटी सवार लोग वहां से तेजी से भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा करते हुए उन्हें घेर लिया।

बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई

अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान

घायल बदमाशों की पहचान अर्जुन सिंह उर्फ कन्हैया (पुत्र श्याम पाल सिंह, निवासी ग्राम इलाहाबास, नोएडा) और प्रियांशु उर्फ भटिंडा (पुत्र रूप चंद सिंह, मूल पता ग्राम दुजाना, थाना बादलपुर) के रूप में हुई है। इनका एक साथी अभिषेक कुमार उर्फ मोटा भाई (पुत्र विजयपाल यादव, निवासी ग्राम इलाहाबास) मौके से भाग गया था, लेकिन बाद में उसे कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।

बरामदगी

पुलिस ने घटनास्थल से चोरी की एक स्कूटी, तीन अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। यह स्कूटी और हथियार अन्य अपराधों में इस्तेमाल किए जाने की आशंका है।

बदमाशों का अपराधिक रिकॉर्ड

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अर्जुन सिंह, प्रियांशु और अभिषेक शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनके द्वारा पहले भी चोरी और अन्य अपराधिक घटनाएं अंजाम दी गई हैं।

घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

घायल बदमाशों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अन्य संभावित अपराधों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!