Bharatiya Talk / Noida News : नोएडा के सेक्टर 34 कट के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए और तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया। यह संयुक्त कार्रवाई थाना सेक्टर-24 और थाना सेक्टर-49 की पुलिस ने की। पुलिस ने इस मुठभेड़ में चोरी की दो मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद किए हैं।
घटना का समय और स्थान
30 अक्टूबर 2024 को, थाना सेक्टर-24 और थाना सेक्टर-49 की पुलिस ने सेक्टर-54 चौकी से 57 रेड लाइट के बीच चौड़ा गांव पर बैरियर लगाकर चेकिंग की। इसी दौरान, दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे।
बदमाशों की फायरिंग
पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल गिर गई, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर अवैध हथियार से फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान
घायल बदमाशों की पहचान सौरभ सिंह उर्फ हुकुम (20 वर्ष) और विशाल गुप्ता उर्फ सिन्गा (19 वर्ष) के रूप में हुई है। इनके कब्जे से दो अवैध तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। इसके अलावा, तीन अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनमें आकाश सिंह, फैजान खान उर्फ छोटू, और आकाश मौर्या शामिल हैं।
चोरी की मोटरसाइकिलें
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनमें एक टीवीएस स्टार स्पोर्ट्स और एक अपाचे शामिल है। ये मोटरसाइकिलें थाना सेक्टर-24 से चोरी की गई थीं।
अपराधिक इतिहास
सौरभ सिंह उर्फ हुकुम और विशाल गुप्ता उर्फ सिन्गा पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। सौरभ पर चार और विशाल पर दो मामले पंजीकृत हैं, जो उनकी आपराधिक गतिविधियों को दर्शाते हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
इस सफल कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में चौकी प्रभारी हरिदर्शन, रवित कुमार, विकास राणा, नवशीष श्योरान, मौहित कुमार मौर्य, रवि कुमार, सोनू कुमार, और दुर्वेश गंगवार शामिल थे।
इस मुठभेड़ ने नोएडा में पुलिस की सक्रियता और अपराधियों के खिलाफ उनकी ठोस कार्रवाई को उजागर किया है।