Noida News : नोएडा में एक हाई-प्रोफाइल मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया बदमाश दिलशाद उर्फ ‘मुर्गे वाला’ है, जो दिल्ली के जेजे कैंप तिगरी का निवासी है।
बदमाश की पहचान और आपराधिक रिकॉर्ड
दिलशाद उर्फ मुर्गे वाला एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न थानों में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें कड़कड़डूमा, साकेत, हौज खास, संगम विहार, सनलाइट कॉलोनी, जीआरपी कैंट, कोतवाली फेज-तीन नोएडा, इंद्रापुरम और गाजियाबाद शामिल हैं।
पुलिस चेकिंग के दौरान मुठभेड़
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि बीती रात सेक्टर 12/22 चौराहे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई
पुलिस ने पीछा करके उसे घेर लिया। अपने आपको घिरा हुआ देख बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जो बदमाश के पैर में लगी। घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
नोएडा पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दिल्ली का मुर्गे वाला घायल. नोएडा के सेक्टर -1 से चोरी हुई बाइक बरामद. कोतवाली सेक्टर -24 का मामला.@CP_Noida @noidapolice #uppolice #dcpnoida pic.twitter.com/3hHdsQ5j87
— Bharatiya Talk News (@BharatiyaTalk) July 18, 2024
बरामदगी और अपराध स्वीकारोक्ति
पुलिस ने बदमाश के पास से एक देसी तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है। पूछताछ के दौरान दिलशाद ने लूटपाट की कई वारदातें करने की बात स्वीकार की है।
पुलिस की सतर्कता
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के कारण एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया जा सका। इस मुठभेड़ ने नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया है।