Uttar Pradesh Bareilly News : महायोजना-2031 के लागू होते ही बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने शहर का दायरा बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। बीडीए की सीमा में शामिल गांवों की सूरत बदलने का खाका तैयार किया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर ग्रेटर बरेली (Greater Bareilly) बसाने की तैयारी हो रही है।
गांवों की कनेक्टिविटी और विकास

महायोजना 2031 के तहत, बरेली विकास प्राधिकरण अब शहर में विकास के लिए दायरा बढ़ा रहा है। कई गांवों की सूरत बदलने का खाका खींचा जा रहा है। शहर से कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए गांवों के संपर्क मार्गों को जोड़ा जाएगा। फोर लेन और ग्रीन बेल्ट भी बनाई जाएगी। फिलहाल, ग्रेटर बरेली (Greater Bareilly) योजना में शामिल गांवों को चमकाने की तैयारी हो रही है।
मास्टर प्लान और बजट
बरेली विकास प्राधिकरण ने इसके लिए पूरा मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। शासन से हरी झंडी मिलने और 300 करोड़ का बजट मिलते ही काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। आठ गांवों की 220 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। हाईटेक टाउनशिप बसने से पहले ही दिल्ली, लखनऊ जैसे राज्यों के बड़े कारोबारी बरेली में निवेश करने को तैयार हैं।
रामगंगा नगर से ग्रेटर बरेली तक
रामगंगा नगर आवासीय योजना के बाद बीडीए अब ग्रेटर बरेली (Greater Bareilly) बसाने जा रहा है। यह आधुनिक कॉलोनी नए शहर के तौर पर रामगंगा नगर से ही सटी होगी, जिसके लिए लगभग 1600 करोड़ रुपये खर्च कर ढाई सौ हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करने की योजना पर काम शुरू हो गया है।
गेटबंद कॉलोनी की मांग
बीडीए ने वर्ष 2004 में बिथरी चैनपुर ब्लॉक के गांव चंदपुर बिचपुरी में रामगंगा नगर आवासीय योजना बसाने के लिए काम शुरू किया था। इसके लिए करीब 276 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया। गंगा, नर्मदा, कावेरी, अलखनंदा, ब्रह्मपुत्र, साबरमती, सरस्वती, शिवम, सत्यम एन्क्लेव नाम से 12 सेक्टर में कॉलोनी विकसित की गई है।
किसानों की बल्ले-बल्ले
नई कॉलोनी ग्रेटर बरेली के नाम से बसाने जा रही योजना जो रामगंगा कॉलोनी से ही सटी है। कचौली, वालीपुर अहमदपुर, अहरौला, नवदिया झादा, मोहनपुर उर्फ रामनगर, कंथरी और इटौआ बेनीराम इन गांवों की 220 हेक्टेयर जमीन को प्राधिकरण सर्किल रेट से चार गुना अधिक दाम पर खरीद रहा है।
आधुनिक सुविधाएं
ग्रेटर बरेली योजना में विश्वस्तरीय हॉस्पिटल की एक शाखा होगी। मॉल, सिनेमा हॉल, सुपर बाजार, स्विमिंग पूल और पार्क जैसी सुविधाओं के साथ आधुनिक खेल मैदान और कोच की भी सुविधाएं होंगी। सड़कों का चौड़ीकरण, लाइट, पेयजल आपूर्ति, सीवरेज आदि की सुविधा होगी। इससे यहां रहने वाले लोगों को सहूलियत होगी।
“लगातार हमारी टीमें ग्रेटर बरेली (Greater Bareilly) योजना को धरातल पर उतारने के लिए काम में जुटी हैं। जमीन अधिग्रहण, लैंडयूज आदि पर काम चल रहा है।” – मनिकंडन ए, उपाध्यक्ष बीडीए
इस प्रकार, महायोजना-2031 के तहत बरेली का विकास और विस्तार तेजी से हो रहा है, जिससे शहर और गांवों की सूरत बदलने की उम्मीद है।