तीन महीने बाद भी अटकी ग्रेटर नोएडा वेस्ट 130 मीटर रोड के चार अहम गोलचक्करों को बंद करने की योजना, जाम से जनता बेहाल

Even after three months, the plan to close four important roundabouts of Greater Noida West 130 meter road is stuck, people are suffering due to traffic jam

Partap Singh Nagar
3 Min Read
तीन महीने बाद भी अटकी ग्रेटर नोएडा वेस्ट 130 मीटर रोड के चार अहम गोलचक्करों को बंद करने की योजना, जाम से जनता बेहाल

Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़:  ग्रेटर नोएडा वेस्ट में यातायात को सुगम बनाने और आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए चार प्रमुख गोलचक्करों को बंद कर यू-टर्न बनाने की योजना तीन महीने बाद भी धरातल पर नहीं उतर सकी है। अप्रैल में यातायात पुलिस द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को विस्तृत रिपोर्ट सौंपे जाने के बावजूद अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है, जिससे वाहन चालकों का इंतजार और लंबा होता जा रहा है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सड़कों पर वाहनों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते यहां जाम की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। इसी समस्या के समाधान के लिए चरणबद्ध तरीके से गोलचक्करों को हटाकर यू-टर्न बनाने का काम किया जा रहा है। इससे पहले 130 मीटर रोड पर तीन गोलचक्करों को सफलतापूर्वक बंद कर पांच यू-टर्न बनाए जा चुके हैं, जिससे यातायात में कुछ हद तक सुधार देखने को मिला था।

इसी सफलता को देखते हुए यातायात पुलिस ने अप्रैल माह में चार और महत्वपूर्ण गोलचक्करों को बंद करने के लिए चिन्हित किया था। इनमें 60 मीटर रोड पर स्थित हनुमान मंदिर गोलचक्कर और बिसरख गोलचक्कर, अजनारा ली-गार्डन सोसाइटी के पास रोजा जलालपुर गोलचक्कर और 130 मीटर रोड पर स्थित गैलेक्सी गोलचक्कर शामिल हैं। इन गोलचक्करों पर सुबह-शाम वाहनों का भारी दबाव रहता है, जिससे यहां अक्सर लंबा जाम लग जाता है।

योजना को मंजूरी मिलने के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने दावा किया था कि जल्द ही इन गोलचक्करों को बंद करने और यू-टर्न बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी मौके पर कोई प्रगति नहीं दिख रही है। इस देरी के कारण स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों को जाम की समस्या से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है।

इस संबंध में प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि इस परियोजना की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। हालांकि, कोई निश्चित समय-सीमा नहीं दिए जाने से लोगों में रोष है और वे जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान चाहते हैं।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *