नोएडा में रोमांचक कुश्ती: भारत केसरी कलुआ गुर्जर ने जीती ढाई लाख की बाजी, पुष्पेंद्र नेवी को दी मात

Exciting wrestling in Noida: Bharat Kesari Kalua Gurjar won a bet worth 2.5 lakh rupees, defeating Pushpendra Navy.

Bharatiya Talk
3 Min Read
नोएडा में रोमांचक कुश्ती: भारत केसरी कलुआ गुर्जर ने जीती ढाई लाख की बाजी, पुष्पेंद्र नेवी को दी मात

Noida /भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) : स्वर्गीय प्रधान श्याम सिंह की स्मृति में आयोजित 35वें विशाल दंगल में देश के नामी पहलवानों ने अपने दांव-पेंच से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस दंगल की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित कुश्ती में भारत केसरी कलुआ गुर्जर ने हरियाणा के भारत केसरी पुष्पेंद्र नेवी को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर ढाई लाख रुपये का इनाम अपने नाम किया।

सेक्टर 74 स्थित तिवोली फार्म के पास खुले मैदान में रविवार को आयोजित इस विशाल दंगल का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और सांसद डी.पी. यादव ने दोनों पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया। कलुआ गुर्जर और पुष्पेंद्र नेवी के बीच हुआ मुकाबला काफी देर तक चला, जिसमें दोनों पहलवानों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। उनके बेहतरीन दांव-पेंच देखकर वहां मौजूद हजारों दर्शक वाह-वाह करने पर मजबूर हो गए। अंत में कलुआ गुर्जर ने अपनी ताकत और तकनीक का शानदार प्रदर्शन करते हुए पुष्पेंद्र को पटकनी दी।

 नोएडा में रोमांचक कुश्ती: भारत केसरी कलुआ गुर्जर ने जीती ढाई लाख की बाजी, पुष्पेंद्र नेवी को दी मात

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डी.पी. यादव ने कुश्ती को एक महान भारतीय पारंपरिक खेल बताते हुए कहा, “कुश्ती लड़ने वाले लोग शरीर से मजबूत, मन से स्वस्थ और विचार से शुद्ध होते हैं।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे पारंपरिक खेल देश के युवाओं को नशे और अपराध की दुनिया से दूर रखकर उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाते हैं। नोएडा जैसे महानगर में हजारों की संख्या में दर्शकों की उपस्थिति को उन्होंने भारतीय संस्कृति और पारंपरिक खेलों से लोगों के जुड़ाव का प्रमाण बताया।

आयोजक, स्वर्गीय श्याम सिंह के पुत्र जितेंद्र यादव और विक्रांत यादव ने बताया कि वे हर वर्ष अपने पिता की स्मृति में इस विशाल दंगल का आयोजन करते हैं। इस वर्ष के दंगल में ढाई लाख की मुख्य कुश्ती के अलावा 1100 रुपये से लेकर 21 हजार, 51 हजार, एक लाख एक हजार और एक लाख 51 हजार तक की कई अन्य इनामी कुश्तियां भी हुईं, जिनमें सैकड़ों पहलवानों ने भाग लेकर इनाम जीते। दोपहर से शुरू हुआ यह दंगल देर रात तक चलता रहा।

दंगल के समापन समारोह में विजेता पहलवानों को केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा, उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, दादरी के विधायक तेजपाल नागर और पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में सत्येंद्र यादव, भाजपा नेता विक्रांत यादव, सत्या यादव, संतराम यादव, सतपाल यादव, भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा, उदल यादव और मंटर यादव सहित कई विशिष्ट अतिथि और गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *